पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगा है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बजिंदर सिंह के जेल जाने के बाद अब उसके सपोर्टर रेप पीड़िता को परेशान कर रहे हैं. उसके समर्थक पीड़िता को सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं और उसकी पहचान उजागर कर रहे हैं.
शिकायत में कहा गया है कि समर्थक पीड़िता के घर वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उसकी पहचान उजागर करते हुए उसे बदनाम करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं.
मोहाली में दर्ज FIR
इसे लेकर पीड़िता ने मोहाली के बलौंगी थाने में एक FIR भी दर्ज करवाई है, जिसमें पीड़िता ने कहा है कि कुछ लोग उसका नाम और घर का पता सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. पीड़िता ने करीब 6 लोगों के नाम भी पुलिस को दिए हैं.
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. इस मामले में पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है, ताकि इस केस को सुलझाया जा सके. 8 दिन पहले ही मोहाली कोर्ट ने बजिंदर सिंह को 7 साल पुराने रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
पीड़िता के पति ने क्या कहा?
इससे पहले बुधवार को पीड़िता के पति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि पादरी बजिंदर सिंह के समर्थकों ने अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें पीड़िता पर पादरी को फंसाने का आरोप लगाया गया है.
पीड़िता के पति ने कहा, जबकि उनके समर्थक इसे धार्मिक मुद्दा बना रहे हैं, पादरी अपने पापों की सजा भुगत रहा है और इसलिए अदालत ने उसे दंडित किया है. पादरी के समर्थक धर्म के नाम पर दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं.