भागलपुर : JDU के विधायक गोपाल मंडल Gopal Mandal एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने उनके हथियारों को जमा कर लिया तब उन्होंने कहा कि हमारे पास हथियारों की कमी नहीं है. हमारा शरीर ही काफी है किसी से लड़ने के लिए और हम किसी डरते नहीं हैं.जब भागलपुर के पत्रकारों ने गोपाल मंडल Gopal Mandal से सवाल जवाब किया तो उन्होंने कहा की हमारे पास बहुत से बन्दुक और राइफल हैं.उन्होंने ये भी कहा कि अगर हथियार नहीं होगा तो हमारा विरोधी डरेगा कैसे.
Gopal Mandal के हथियार जब्त
3 अक्टूबर को मायागंज अस्पताल में हथियारों के साथ दिखाई देने के बाद Gopal Mandal का वीडियो वायरल हो गया था.वायरल वीडियो और फोटो को देखने के तुरंत बाद डीएसपी ने छानबीन शुरू कर दी थी.इसके बाद गोपाल मंडल के पिस्टल को जमा करवा लिया गया था. इस कार्रवाई के बाद गोपाल मंडल काफी भड़के हुआ नजर आये. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल जवाब किया तो उन्होंने कहा कि तुम होते कौन हो मुझसे सवाल जवाब करने वाले. मैं कुछ भी करूं मेरे पास अभी भी हथियार हैं. इसके बाद उन्होंने खुद को बचने के लिए इन सभी बातों पर माफ़ी मांगी.