Tuesday, March 11, 2025

Earthquake in Nepal: नेपाल में फिर आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एसीआर, यूपी, बिहार तक महसूस किए गए झटके

नेपाल में सोमवार को फिर आए 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों का असर दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई शहरों में भी महसूस किया गया. नेपाल में ये तीन दिन में आया दूसरा बड़ा भूकंप है. इस बार भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश में अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था. सोमवार शाम 16:16 बजे आया भूकंप


शुक्रवार के भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों की गई जान

शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 550 किलोमीटर दूर जाजरकोट जिले के रामिदंडा में था, झटके नई दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए थे
जाजरकोट और रुकुम पश्चिम के दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. जजरकोट में कम से कम 105 लोग मारे गए और इतनी ही संख्या में घायल हुए; रुकुम वेस्ट में 52 लोगों की मौत और 85 घायल होने की सूचना है. शुक्रवार का भूकंप, जो रात 11:47 बजे (नेपाल समय) आया, 2015 के बाद से देश का सबसे घातक भूकंप था, जब रिक्टर पैमाने पर 7.8 और 7.3 तीव्रता वाले दो भूकंपों में लगभग 8,000 लोग मारे गए थे.

उत्तर प्रदेश में अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था भूकंप का केंद्र

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार दोपहर तीन दिन में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पश्चिमी नेपाल में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश में अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था.

बिहार में भी महसूस किए गए झटके

वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. एक बार फिर आए भूकंप से लोग घरों से बाहर निकल आए.
बता दें कि 72 घंटे के अंदर ये दूसरी बार है जब पटना में भूकंप आया है. फिलहाल खबर मिलने तक किसी तरह कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें-Mizoram Assembly polls: मंगलवार को 40 सदस्य विधानसभा के लिए होगा मतदान, मुख्य मुकाबला…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news