Friday, January 17, 2025

Parliament Ruckus: संसद में मारपीट अडानी मामले से ‘ध्यान भटकाने की नई कोशिश’-राहुल गांधी

Parliament Ruckus: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को संसद के बाहर सांसदों के बीच हुई हाथापाई के लिए भाजपा के अमेरिका में अडानी समूह के अभियोग पर चर्चा से बचने के कथित प्रयास को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर “नरेंद्र मोदी के मित्र गौतम अडानी” के खिलाफ कानूनी कार्यवाही से जनता का ध्यान हटाने के लिए “एक नया भटकाव” पैदा करने का आरोप लगाया.

भाजपा इस (अडानी अबियोग) पर चर्चा नहीं चाहती है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उन्होंने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. सभी सांसद शांतिपूर्वक संसद भवन जा रहे थे. भाजपा सांसद संसद भवन की सीढ़ियों पर हमारे सामने खड़े थे… उन्होंने हमारा रास्ता रोक दिया… यह विवाद खड़ा करने का एक नया तरीका है. मुख्य मुद्दा जो वे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं वह यह है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ अमेरिका में एक मामला दर्ज है… उन पर वहां अभियोग लगाया गया है और मोदी भारत को अडानी को बेच रहे हैं… यह मुख्य मुद्दा है और भाजपा इस पर चर्चा नहीं चाहती है.”
मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह की टिप्पणी का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को “अंबेडकर विरोधी” बताया. उन्होंने कहा, “हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की मानसिकता की निंदा की

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “आज जो हुआ…हमारा कभी भी दोनों सदनों की कार्यवाही को बाधित करने का इरादा नहीं था। हमने 14 दिनों तक हर दिन विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य विषय अडानी का मुद्दा था. लेकिन संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर बहस के दौरान अमित शाह ने अचानक डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने कहा कि ‘अगर आप (विपक्ष) अंबेडकर की जगह इतनी बार भगवान का नाम लेते, तो आपको सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।’ अगर यह किसी राजनीतिक दल या नेता की मानसिकता है, तो यह निंदनीय है,” उन्होंने कहा.
आपको बता दें, भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अडानी समूह के खिलाफ क्या आरोप हैं?

20 नवंबर, 2024 को, यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने चेयरमैन गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और एक अधिकारी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्रमशः अभियोग और एक सिविल शिकायत जारी की. गौतम अडानी पर सौर ऊर्जा परियोजना अनुबंधों के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर 250 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. अडानी और उनके अधिकारियों पर कंपनी की रिश्वत विरोधी प्रतिबद्धताओं के बारे में यूनाइटेड स्टेट्स में निवेशकों और ऋणदाताओं को गलत और भ्रामक बयान देने का भी आरोप लगाया गया है. व्यापार समूह ने आरोपों को “निराधार” कहा. समूह ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है.”
पिछले कुछ वर्षों में राहुल गांधी लगातार अडानी समूह को नरेंद्र मोदी सरकार से जोड़ते रहे हैं और दोनों पक्षों पर क्रोनी कैपिटलिज्म में लिप्त होने का आरोप लगाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Congress FIR Against BJP: लगाया संसद परिसर में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ‘दुर्व्यवहार’ का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news