ब्यूरो रिपोर्ट,लखनऊ : दिसंबर बीतने के बाद से ही सर्दी अपने जोरों पर पहुंचने लगी है.कई जगहों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है.कोहरे के साथ शीतलहर Cold wave भी अपना कहर बरपा रही है.इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखाई दे रहा है.हालात को देखते हुए बढ़ती ठंड के कारण कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
Cold wave के कारण स्कूल बंद
गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी स्कूल 14 जनवरी 2024 तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.गाजियाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा की कक्षा एक से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी 2024 तक छुट्टी रहेगी. इसके अलावा जालौन में भी शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश में कहा गया कि इस दौरान नर्सरी से कक्षा 8 तक की छुट्टी रहेगी.मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के बरेली, झांसी, वाराणसी, बहराइच, लखनऊ, और प्रयागराज ज़िले में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है.
स्कूलों का टाइम बदला
प्रयागराज में भी ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी हुए हैं.बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि आदेश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. आदेश में कहा गया कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे. सभी स्कूल 30 दिसंबर से ही बंद चल रहे हैं.वहीं वाराणसी में भी ठंड, घने कोहरे व शीतलहर में लगातार बदलाव को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में 2 से 6 जनवरी तक विद्यालय का समय 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा.