SC On Delhi Pollution: गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा की राज्य सरकारों को धान की पराली जलाने वाले किसानों से नाममात्र का मुआवजा लेने के लिए फटकार लगाई, जिसके कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब हो गई.
सीएक्यूएम से नाराज़ सुप्रीम कोर्ट
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के आसपास पराली जलाने पर नियंत्रण करने में विफल रहने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की भी आलोचना की और कहा कि निकाय ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने निर्देशों को लागू करने का कोई प्रयास नहीं किया.
अदालत ने पाया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चर्चा करने के लिए 29 अगस्त को बुलाई गई निकाय की बैठक में ग्यारह में से केवल 5 सदस्य ही शामिल हुए और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों पर “चर्चा तक नहीं की गई”.
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने यह भी कहा कि सीएक्यूएम ने पराली जलाने को लेकर दर्ज मामलों में एक भी मुकदमा नहीं चलाया है. यह टिप्पणी उस समय आई जब पीठ सीएक्यूएम द्वारा दायर अनुपालन रिपोर्ट पर विचार कर रही थी.
अदालत ने केंद्र और सीएक्यूएम को एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को तय की.
सीएक्यूएम को पिछली सुनवाई पर भी पड़ी थी फटकार
27 सितंबर को पिछली सुनवाई के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने में विफल रहने के लिए सीएक्यूएम को फटकार लगाई थी और निकाय को अधिक सक्रिय होने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करने की सलाह दी थी.
पीठ ने कहा था, “अधिनियम का पूरी तरह से गैर-अनुपालन हुआ है. कृपया हमें अधिनियम के तहत किसी भी हितधारक को जारी किया गया एक भी निर्देश दिखाएं. हमारा मानना है कि हालांकि आयोग ने कदम उठाए हैं, लेकिन उसे और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है. आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके प्रयास और जारी किए गए निर्देश वास्तव में प्रदूषण की समस्या को कम करने में कारगर हों.”
SC On Delhi Pollution: केंद्र के उठाए गए कदमों को हवा-हवाई बताया
न्यायालय ने सीएक्यूएम से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को धान की पराली के प्रबंधन में मदद करने के लिए केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का वास्तव में जमीनी स्तर पर उपयोग किया जाए. केंद्र ने पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए सलाह और दिशा-निर्देश जैसे उठाए गए कदमों के बारे में न्यायालय को जानकारी दी. पीठ ने पलटवार करते हुए कहा, “यह सब हवा में है, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के राज्यों में क्या किया गया है, इसके बारे में कुछ भी नहीं दिखाया गया है.”
बोर्ड में खाली रिक्त स्थान भरने को कहा
कोर्ट ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों में पर्याप्त कर्मचारियों की कमी पर ध्यान दिया और आश्चर्य जताया कि सर्दियों की शुरुआत के दौरान एजेंसियां प्रदूषण और पराली जलाने से कैसे निपटेंगी. पीठ ने कहा कि सुरक्षा और प्रवर्तन पर CAQM के तहत उप-समिति भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के पर्याप्त प्रतिनिधित्व के बिना निष्क्रिय रहेगी. इसने पांच एनसीआर राज्यों को रिक्त पदों को तत्काल, यानी 30 अप्रैल, 2025 से पहले भरने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Ex CM Arvind Kejriwal: 4 अक्टूबर को करेंगे सीएम आवास खाली, AAP RS सांसद अशोक मित्तल के आवास पर रहेंगे