Wednesday, January 22, 2025

बस मार्शल बहाली पर दिल्ली में आ हाईवोल्टेज ड्रामा,सौरभ भारद्वाज ने पकड़े भाजपा एमएलए के पैर ,सीएम आतिशी वीरेन्द्र सचदेवा की कार में बैठी

Delhi Martial : दिल्ली में बस मार्शल की फिर से बहाली को लेकर शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दिल्ली की  मुख्यमंत्री आतिशी अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ मार्शल्स की बहाली का कैबिनेट से पास किया हुआ प्रस्ताव लेकर एलजी पास पहुंची. यहां जैसे ही एलजी से मुलाकात का समय आया , विधायक इधर-उधर होने लगे. तभी आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी के विधायक के पौर पकड़ लिये.

Delhi Martial : ‘अब मामला दिल्ली एलजी के पास है’  

इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने मार्शल की बहली के लिए जो करना था वो करके उपराज्यपाल को दे दिया है.अब ये भाजपा के हाथ में है कि बहाली के कैबिनेट के आदेश को अंपनी मंजूरी दे.

आप पार्टी का कहना है कि वे लोग मार्शल्स की बहाली का प्रस्ताव लेकर एल जी ऑफिस पहुचे तो भाजपा के नेता वहां से भागने लगे. वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन्हे रोकन के लिए पैर पकड़ लिया. सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के नेताओं के पैर पकड़े तो सीएम आतिशी विधान सभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी नें जाकर बैठ गई, ताकि वो वहां से भाग ने सके.

सौरभ भारद्वाज समेत आप के नेता हिरासत में

सिविल लाइन्स में एलजी हाउस के बाहर मची इस अफरातफरी के बाद सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी के  विधायकों और बस मार्शलों को हिरासत में ले लिया गया और दिल्ली पुलिस ने इलाके को खाली करा लिया.

इस घटना के बारे में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने इसे आम आदमी पार्टी की नौटंकी करार दिया. सचदेवा ने कहा कि उन्होंने पहले ही मार्सल्स की मुलाकात माननीय उपराज्यपाल से करवा दी थी.

दिल्ली में मार्शल्स की बहाली को  लेकर सीएम आतिशी ने बीजेपी पर मार्शल्स को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग मार्शल्स से झूठ बोलते आ  रहे थे, आज उस झूठ का खुलासा हो गया. एलजी के कार्यालय में सब ने देख लिया कि कौन वहां से भाग रहा था. सीएम आतिशी ने कहा कि हमने कैबिनेट की मंजूरी देकर मार्शल्स की फिर से बहाली का आदेश एलजी को सौंप दिया है . अब मार्शल्स का मामला दिल्ली के उपराज्यपाल के पास है. बॉल अब उनके कोर्ट में है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news