Friday, November 8, 2024

Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, LNJP रेफर, तस्वीरों में ऑक्सीजन मास्क लगाए आए नज़र

दिल्ली के पूर्व मंत्री और जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें LNJP रेफर किया गया है. सत्येंद्र जैन को बुधवार सुबह तिहाड़ से DDU अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सत्येंद्र जैन की दो तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें वह ऑक्सीजन मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं.

Satyendra Jain not well
Satyendra Jain not well
Satyendra Jain not well
Satyendra Jain not well

तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे जैन

गुरुवार को सतेंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिरने के बाद चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है. जेल अधिकारी के मुताबिक, “आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनके विटल्स सामान्य थे. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया.” 7 दिन में ये दूसरा मौका है जब जैन को अस्पताल में लाया गया है.

सत्येंद्र जैन का वजन 35 किलो घटा

बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पाइन की सर्जरी भी होनी है. स्पाइन में प्रॉबलम की वजह से वो कमर में बेल्ट पहनते हैं. उन्हें कुछ दिन पहले सफदरजंग अस्पताल में भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उस दिन जो जैन की तस्वीर सामने आई थी उनमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था. पिछले एक साल के दौरान उनका 35 किलो वजन कम हो गया है.

डिप्रेशन के भी शिकार हैं सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन डिप्रेशन का भी शिकार हैं. पिछले महीने उन्होंने जेल प्रशासन से अकेलेपन की शिकायत की थी और कहा था कि उनके साथ 2 से तीन कैदियों को रखा जाए. पूर्व मंत्री की दर्खास्त पर कार्रवाई करते हुए जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया था. लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इसकी भनक लगी तो तुरंत ही उन दोनों कैदियों को वापस उनके बैरेक में भेज दिया गया. साथ ही जेल नम्बर 7 के सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. जेल प्रशासन के अनुसार सुपरिंटेंडेंट ने बगैर प्रशासन को बताए ये निर्णय लिया, जबकि प्रक्रिया के तहत बगैर प्रशासन की जानकारी में डाले और इजाजत लिए, ऐसा नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें- अतीक-अशरफ के हत्यारों की न्यायिक हिरासत खत्म, होगी कोर्ट में पेशी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news