Saran post-poll violence बिहार लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सारण में बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. घटना के बाद हुई फायरिंग में एक आरजेडी कार्यकर्ता की मौत हो गई है जबकि दो घायल है. इस मामले पर सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य का कहना है कि बीजेपी हताशा में है. उन्होंने बीजेपी पर खुद पर जानलेवा हमला कराने का भी आरोप लगाया.
मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं… मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है
छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “भाजपा के लोग डरे हुए हैं. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है… भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए. प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें… एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है… मैं वहां पोलिंग देखने गई थी. भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे… मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं… मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है… उन्हें किसने ये अधिकार दिया… ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं.”
#WATCH पटना, बिहार: छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “भाजपा के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है… भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें…… pic.twitter.com/vwt1OLNc0J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए-तेजस्वी यादव
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने छपरा फायरिंग मामले पर कहा कि, “चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए. प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है… दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है… प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा… कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं… प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए.”
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है… दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है… प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग… pic.twitter.com/7T7Z9j5rHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
सारण के डीएम अमन समीर ने घटना के बाद ताजा अपडेट देते हुए कहा कि, “झड़प में एक की मृत्यु और दो घायल हुए हैं. हम स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखे हुए हैं. जिनके द्वार ये कार्य किया गया है उनकी पहचान की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी. हम सभी लोग से अपील करेंगे कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. अभी दो लोग की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस के द्वारा बाकी लोगों को गिरफ्तारी की जा रही है. यहां पर अभी स्थिति सामान्य हैं. दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है..”