Thursday, February 6, 2025

Saran post-poll violence: रोहिणी आचार्य ने लोगों के साथ तू-तू मैं-मैं की और लोगों को भड़काने का काम किया, जांच की जा रही है-सम्राट चौधरी

सारण लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को हुई हिंसा Saran post-poll violence पर बीजेपी लालू यादव के परिवार को घेरने में लगी है. पहले सारण से बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूड़ी ने रोहिणी आचार्य के बूथ पर जाने को लेकर सवाल उठाए और अब बिहार के उपमुख्यमंत्री उनपर लोगों को भड़काने का आरोप लगा जांच की बात कर रहे हैं.

रोहिणी आचार्य एक बूथ पर दो बार क्यों गई-सम्राट चौधरी

छपरा में हुए विवाद पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “हम लोगों ने जांच के लिए कहा है… इसकी जांच होनी चाहिए… इतने पुलिस वाले उनके साथ क्यों घुम रहे हैं. ये जांच का विषय है. पाटलीपुत्र में भी लालू यादव या राबड़ी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं… जांच करने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. एक ही बूथ पर अगर कोई(रोहिणी आचार्य) उम्मीदवार दो बार जाकर परेशान करे तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है…” उन्होंने कह कि रोहिणी आचार्य ने दो बार उस बूथ पर जाकर लोगों के साथ तू-तू मैं-मैं की और लोगों को भड़काने का काम किया.

Saran post-poll violence, सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही- राजीव प्रताप रूडी

सारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को छपरा गोलीकांड पर हैरान करने वाला बयान देते हुए कहा था, ‘जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही.’ रूडी ने निजी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कहा, ‘छपरा अपने आप में इतिहास रखता है हिंसा के मामले में चुनावी राजनीति में. और जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं. महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है… शुरू हो गया. चुनाव के पहले से शुरू हुआ था और अब चुनाव समाप्त होने के बाद गोलियां चलने लगीं. और ये जहां से शुरू हुआ वो पूरे बिहार को पता है कि कहां से शुरू हुआ और जिस प्रकार से एहतियात बरती जानी चाहिए थी वह हो नहीं पाया. जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है.’

ये भी पढ़ें-Pawan Singh: बीजेपी ने किया निष्कासित, 25 मई को पीएम काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा के लिए मांगेंगे वोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news