Monday, December 23, 2024

Ae Watan Mere Watan का पोस्टर हुआ रिलीज, सारा के नए लुक ने बटोरी तारीफें

Ae Watan Mere Watan:सारा अली खान ने IFFI 2023 में ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है. सारा अली के साथ स्टेज पर मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर भी दिखाई दिए. इससे पहले जनवरी में भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर-ड्रामा है और इसमें सारा अली खान एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, उषा मेहता का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Ae Watan Mere Watan
Ae Watan Mere Watan

Ae Watan Mere Watan ‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती’

करण ने सोमवार 20 नवंबर को इंस्टाग्राम पर फिल्म के लिए सारा अली खान का नया मोशन पोस्टर शेयर किया . उन्होंने लिखा, ‘आजाद आवाजें, कैद नहीं होती’#AeWatanMereWatanOnPrime, जल्द ही आ रहा है केवल @ primevideoin पर.इसके पहले करण ने सारा अली खान के साथ मोशन पोस्टर IFFI 2023 में रिलीज किया.अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा बिल्कुल अलग लुक में नजर आने वाली है.सारा अली खान के फैंस उन्हें नए लुक में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

सारा के नए लुक के लिए फैन एक्साइटेड

sara ali in Ae Watan Mere Watan
sara ali look in Ae Watan Mere Watan

सारा अली खान ने हाल ही में बताया था कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सारा अली खान फिल्म की अनाउंसमेंट से ही ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है. व्हाइट खादी की साड़ी पहले, माथे पर बिंदी लगाए सारा अली खान का ये लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. सारा अली ने ये पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर भी  शेयर किया है.ये फ़िल्म OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हलांकि अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. फिल्म अब जल्द गी रीलीज होगी लेकिन सारा अली खान पोस्टर में जिस तरह के गेटअप में नजर आ रही है, दर्शकों को उम्मीद है कि ये फिल्म सारा अली खान के कैरियर को एक नये आयाम तक ले जायेगी.अब तक बबली गर्ल की भूमिका निभाने वाली सारा अल इस फिल्म में एक बेहद चैलेंजिग किरदार में नजर आ रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news