Thursday, October 17, 2024

Nitish Kumar को लेकर संजय सिंह का बड़ा बयान,कहा उनसे काबिल दूसरा कोई नहीं

ब्यूरो रिपोर्ट, पटना : इंडिया’ गठबंधन में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar को लेकर खूब राजनीति हो रही है.सीएम को लेकर कहा जा रहा है कि वह गठबंधन से नाराज चल रहे हैं.इन सब बातों पर जेडीयू विधान पार्षद संजय सिंह ने इंडिया’ गठबंधन से बड़ी मांग कर दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन में संयोजक बनना चाहिए. उनसे काबिल दूसरा कोई नहीं है.

Nitish Kumar कांग्रेस की वजह से जता चुके हैं नाराज़गी

संजय सिंह ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग से लेकर के सभी चीजों में बहुत देर हो गई है.पूरा समय बर्बाद हो गया है.इंडिया गठबंधन को फैसला पहले लेना चाहिए था तो कुछ खेल और हो जाता.बीजेपी चुनाव की सभी तैयारी कर ली है और हमलोग हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं.संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कांग्रेस की ओर से हो रही देरी पर कई बार नाराजगी जता चुके हैं. दिल्ली की बैठक में तो मुख्यमंत्री ने जनवरी तक सीट शेयरिंग करने का सुझाव दिया है.

नीतीश कुमार  फिर बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इंडिया गठबंधन की दिल्ली में चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार का तेवर बदला-बदला सा लग रहा है.मुख्यमंत्री की नाराजगी की बात सामने आ रही है. इन सब के बीच ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.उनके इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. इन सब को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस फैसले के बाद आरजेडी सब कुछ ठीक होने की बात कह रही है.विपक्षी इस पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

जेडीयू ने अब इंडिया गठबंधन से दूरी बनाना शुरू कर दिया

विपक्षी गठबंधन की तरफ से पीएम उम्मीदवारी को लेकर नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होनी थी लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ. साथ ही संयोजक भी नहीं बनाया गया. इससे जेडीयू ने अब इंडिया गठबंधन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार की नाराजगी की बात भी सामने आ रही थी. इन चर्चाओं के बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान फोन पर राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार से बातचीत की थी, लेकिन अब भी जेडीयू के अंदाज बदले-बदले लग रहे हैं.जदयू के नेताओं ने कहा को इस बात का गर्व है कि भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार जैसे अनुभवी लोग कम हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news