वाराणसी:भारतीय कुश्ती संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह Sanjay Singh को सरकार ने निलंबित करते हुए उनके सभी फैसलों पर रोक लगा दी है.निर्वाचन के कुछ ही घंटों बाद निलंबन झेलने वाले संजय सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खास संजय सिंह ने वाराणसी में अपनी ताकत दिखाई और एयरपोर्ट से मर्सडीज कार से रोड शो किया.इतना ही नही उन्होंने निलंबन के फैसले को गलत ठहराया.

Sanjay Singh ने कहा दिल्ली जाकर बात करेंगे
मर्सिडीज गाड़ी के छत से रोड शो करते करते हुए संजय सिंह एयरपोर्ट से शहर की ओर बढ़े तो जगह-जगह उनका स्वागत हुआ.वाराणसी पहुंचने के बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से संजय सिंह ने वाराणसी एयरपोर्ट से शहर और फिर पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम के आश्रम पहुंचकर अपनी ताकत दिखाई. इस दौरान शहर भर में उनके निलंबित होने के बाद भी निर्वाचित अध्यक्ष के बैनर लगे रहें और लोग उनका स्वागत करते रहे. इस दौरान ढ़ोल नगाड़ों की थाप सुनाई दी.निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वो दिल्ली जाकर इसके लिए बात करेंगे और बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह भी लेंगे.
सरकार के फैसले को ठहराया गलत
खेल मंत्रालय के ऐक्शन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी ऐलान किया था वह फैसला सभी 25 फेडरेशन के सदस्यों के बीच हुआ था.उनका फैसला पूरी तरह संवैधानिक भी था. उन्होंने कहा कि 15 से 20 वर्ष के पहलवानों का टूर्नामेंट 31 दिसम्बर तक हो जाना चाहिए था,लेकिन खेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब यह टूर्नामेंट नहीं हो पायेगा.साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है.उन्होंने कहा कि यदि वो वापस आना चाहते है तो फेडरेशन उनका स्वागत करेगा.संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से कुश्ती संघ को निलंबित किया वह गलत है. हमने पूरे चुनाव में मानक को पूरा किया है. हम चुनाव जीत कर आए हैं.लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुआ है सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुआ है विपक्ष भी चुनाव के मतदान में हिस्सा लिया है. कुल 47 मत पड़े जिसमें 40 मुझे और 7 विपक्ष को मिले ऐसे में यह निलंबन सही नहीं है.मेरा चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है इस वजह से निलंबन को खारिज करना चाहिए.