शुक्रवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी गई. संजय सिंह को पिछले महीने 4 अक्तूबर को ईडी ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग
वहीं कोर्ट में पेशी से बाहर निकलते हुए आप सांसद ने एक बार फिर मीडिया में बयान दिया. आप सांसद ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि “केजरीवाल जी को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग”
कोर्ट में पेशी के बाद AAP MP संजय सिंह का बड़ा खुलासा-
“केजरीवाल जी को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश है
सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं ये लोग” pic.twitter.com/wfMeI8zUhO— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 10, 2023
संजय सिंह को इससे पहले कोर्ट ने मीडिया में बयान देने से मना किया था. कोर्ट ने कहा था कि इससे उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. कोर्ट ने संजय सिंह स कहा था कि वो आगे अगर ऐसे ही बयान देते रहेंगे तो उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए की जाएगी.
संजय सिंह को अमृतसार ले जाने की मिली अनुमति
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह को विकास कार्यों से जुड़े दो पत्रों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी इसके साथ ही कोर्ट में एक मानहानि के मामले से जुड़ा पंजाब के अमृतसर से आया प्रोडक्शन वारंट कोर्ट भी पेश किया गया. जिसपर कोर्ट ने संजय सिंह को पंजाब के अमृतसर की अदालत में पेश करने की इजाजत दे दी.
सिसोदिया और केजरीवाल पर भी ईडी ने कसा है शिकंजा
सिंह के अलावा, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस मामले के सिलसिले में फरवरी से जेल में हैं. सिसोदिया को पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और बाद में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
इस सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी 2 नवंबर को समन जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने ईडी को पत्र लिख समन वापस लेने को कहा और जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: जीतनराम मांझी का सनसनीखेज आरोप-कहा सीएम नीतीश कुमार को दिया जा रहा…