Monday, December 23, 2024

एनिमल Controversy पर Sandeep Reddy Vanga ने तोड़ी चुप्पी, किरण राव और जावेद अख्तर को भी लगाई लताड़

एनिमल फिल्म जहां एक तरफ ब्लॉकबस्टर रही तो दूसरी तरफ फिल्म को लेकर भी कई विवाद सामने आए हैं. एनिमल फिल्म को लेकर कई तरह के हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे थे. फिल्म के सीन्स को लेकर भी अलग अलग तरह की बातें सामने निकलकर आई थी. इस फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारों ने भी अलग अलग तरह की टिप्पणियां दी थी. अपनी फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सीज पर Sandeep Reddy Vanga ने सभी को करारा जवाब देते हुए आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव पर निशाना साधा है.

Sandeep Reddy Vanga
Sandeep Reddy Vanga

किरण ने संदीप के बयान पर दिया रिएक्शन

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ कमर्शियली सक्सेसफुल रहने के साथ-साथ विवादों में भी रही. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अक्सर अपनी फिल्म का बचाव करते नजर आते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में संदीप ने खुलासा किया था कि आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने उनकी फिल्मों को स्त्रीद्वेष (महिलाओं के खिलाफ) बताया था. किरण ने संदीप के बयान पर रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी एनिमल को लेकर कोई बयान नहीं दिया.

संदीप रेड्डी वांगा ने किरण को जवाब देते हुए आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ का उदाहरण दिया, जिसमें एक्टर ने को-स्टार संग ऑन-स्क्रीन दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. साथ ही आमिर की फिल्म का गाना ‘खंभे जैसी खड़ी है’ को भी स्त्रीद्वेष बताया था. इस पर किरण ने एक्स हसबैंड की साइड लेते हुए कहा कि आमिर खान उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के लिए मांफी मांगी है.

Sandeep Reddy Vanga ने जावेद अख्तर को दिया करारा जवाब

आपको बता दें कि इससे पहले भी एनिमल को लेकर बहुत से विवाद और कंट्रोवर्सीज सामने आई थी. एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने गीतकार जावेद अख्तर को लताड़ लगाई है. संदीप रेड्डी वांगा ने एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर को करारा जवाब दिया है.

जावेद अख्तर ने हाल ही में उनकी फिल्मों को लेकर कुछ टिप्पणियाँ की थीं. विशेष तौर पर उस सीन को लेकर जिसमें हिरोइन को हीरो के जूते चाटते दिखाया गया है. इसका जवाब देते हुए संदीप रेड्डी ने कहा, “यह तो साफ़ है कि जावेद अख्तर ने पूरी फिल्म नहीं देखी. अब जो बिना फिल्म देखे हुए बात करता है उसके बारे में क्या ही बात करनी.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार Dinesh Lal Yadav निरहुआ की फिल्म “निरहुआ हाजिर हो” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

आगे उन्होंने कहा कि, “ऐसे में जो भी किसी की कलाकारी पर बात कर रहा है, वह पहले अपने आसपास की चीजों को क्योंकि नहीं चेक करते? अगर ये बातें महिला विरोधी चीजों को लेकर हैं, तो मैं नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियों की बात को सुनता भी, लेकिन जावेद जी ने यही बात अपने बेटे फरहान अख्तर को नहीं बताई जब वह मिर्जापुर बना रहे थे. पूरी दुनिया भर में जितनी गालियाँ हैं वो मिर्जापुर में है. वह भी 2 मिनट के सीन में. वे अपने बेटे का काम क्यों नहीं देखते.

किरण राव- एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आता है

अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान आमिर खान से तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया. इस पर आमिर ने मजाक में कहा, ‘ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि अगर तलाक हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं’? आमिर खान ने आगे कहा कि वे खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि किरण राव उनकी जिंदगी में आईं और उनका जीवन का सफर काफी शानदार रहा.

आमिर खान ने कहा, ‘हमने व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर बहुत सी चीजें बनाई हैं और हम भविष्य में भी साथ काम करेंगे. हम इंसानी और जज्बाती तौर पर जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. हम एक परिवार की तरह हैं’. वहीं आमिर खान के बयान पर किरण राव ने कहा कि उन्हें एक साथ और एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news