संवाददाता मो. महमूद आलम, नालंदा: नालंदा में उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary ने कहा शराब माफिया और बालू माफिया का गया में करेंगे पिंडदान, सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. बिहारशरीफ के दीपनगर में शनिवार को शहीद जगदेव जयंती उत्सव के मौके पर कुशवाहा महासम्मेलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुचे जहां बिहारशरीफ के भजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार और कुशवाहा चेतना मंच द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें : Nalanda तेज रफ्तार का कहर, स्कूली छात्रा की बस से कुचला कर मौत ,नाराज ग्रामीणों ने फूंक डाली बस
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शराब माफिया और बालू माफिया का गया में पिंडदान करेंगे और सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर का निर्माण करेंगे इसके अलावा उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के राज में किसी को आरक्षण देने का काम नहीं किया गया था वह सिर्फ अपने परिवार को आरक्षण देने में सफल हुए थे. वही सम्राट चौधरी ने डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार देने का किया वादा.