बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विवादित बयान सामने आया है. उनका कहना है कि भारत को 1947 में नहीं बल्कि 1977 में आजादी मिली थी. सम्राट चौधरी ने कहा कि देश को 1947 में आजादी मिली लेकिन इस आजादी को हम मानने वाले व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि भारत को अंग्रेजों ने जरूर छोड़ दिया. लेकिन नए अंग्रेज देकर गये. संपूर्ण आजादी 1977 में मिली जब नई सरकार बनी. मैं उसी को संपूर्ण क्रांति मानता हूं.
दरअसल पटना में भगवान तुलसी की जयंती के मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कल भी ब्राह्मण श्रेष्ठ थे आज भी ब्राह्मण श्रेष्ठ हैं. हम तो भगवान राम के भी वंशज है चंद्रगुप्त के भी वंशज है. हमारी तो पूरी रुपरेखा उसी पर निर्भर है. हमारे नेता के साथ-साथ पूरा समाज भारत के निर्माण में लगा हुआ है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
वहीं सम्राट चौधरी के दिए गए इस बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि – बीजेपी के बातों का कोई मायने नहीं रह जाता है, कौन क्या कहता है नहीं कहता है. इससे कोई किसी को फर्क नहीं पड़ता है. इनकी को कोई सुनेगा भी तो हंसेगा ही.
#WATCH उन्हें कुछ भी बकवास करनी है। स्वतंत्रता दिवस हर कोई मनाता है। वे 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज क्यों फहराते हैं?…वे मुद्दे आधारित विषयों पर नहीं बोलते हैं। किसी न किसी तरीके से इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है। उनका कोई मूल्य नहीं है। ये बात कोई सुनेगा तो हंसेगा: बिहार… pic.twitter.com/KZBJZ2ot3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
बिहार की तुलना यूपी से ..
सिर्फ इतना ही नहीं सम्राट ने उत्तर प्रदेश और बिहार की तुलना करते हुए कहा कि यूपी हमसे काफी आगे बढ़ गया है. बिहार का बजट दो लाख 61 हजार करोड़ का है. बिहार का उसमें से मात्र 32 हजार करोड़ है. दो लाख 29 हजार करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से बिहार को मिलता है. उसी से बिहार में सरकार चलती है. लेकिन यूपी में 42 लाख करोड़ रुपया खर्चा होता है जो बिहार के बजट से चौदह गुना अधिक है. गोतिया के घर में यदि घर अधिक बन जाए तो थोड़ा चिंता का विषय हो जाता है. लेकिन ये बात साफ है कि बिहार भी उन्नति और समृद्धि की ओर जाएगा. अब हमारा मौका है उत्तर प्रदेश बढ़ गया, राम मंदिर बन गया अब विकसीत बिहार बनाना है और भव्य सीता मईया का मंदिर सीतामढ़ी में बनाना है.
नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकेंगे सम्राट
इन सब के बाद सम्राट ने अपने संकल्प को याद दिलाते हुए कहा कि मेरे बाल बहुत बड़े-बड़े है लेकिन पगड़ी बांध कर चलता हूं. भगवान राम का वंशज हूं मैंने संकल्प लिया है कि बिहार की धरती से नीतीश कुमार को हटाकर ही मुरेठा खोलूंगा. मगध के संपूर्ण विकास की चिंता है. भगवान तुलसी की जयंती को भाजपा लगातार मनाने का काम करेगा. भगवान के राम के आदर्शों और विचारों को गांव-गांव टोले टोले पहुंचाया जाएगा.