भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने रंगों के पर्व होली पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं और दी हैं। मंत्री उइके ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह पर्व आपसी मेल-जोल को बढ़ाने और एकता के भाव को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
मंत्री उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के कल्याण और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हर नागरिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ कार्यरत है। 'हर घर जल, हर घर सुख' के लक्ष्य को साकार करने के लिए विभाग पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।
मंत्री उइके ने नागरिकों से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर सुरक्षित और संयमित तरीके से होली मनाने की अपील की। उन्होंने जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सूखी और प्राकृतिक रंगों से होली खेलने का आग्रह किया।
मंत्री उइके ने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आनंद और उमंग लेकर आए और प्रदेशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे।