Sambhal Masjid Case: शुक्रवार को संभल में जिला न्यायालय द्वारा नियुक्त ASI टीम ने शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी. कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव दास के मुताबिक हिंसा की वजह से रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है. इसके साथ ही कोर्ट कमिश्नर ने ये भी साफ किया की अब कोई और सर्वे नहीं होगा.
Sambhal Masjid Case:मस्जिद पक्ष कोर्ट में हुआ पेश
वहीं, दूसरी ओर शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा, “हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया. सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई. सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वे (मस्जिद का) नहीं होगा.”
#WATCH संभल, यूपी: शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने कहा, “हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने… pic.twitter.com/y1HbQJqHF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
जुम्मे की नमाज से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
वहीं, जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जुमे की नमाज से पहले संभल में ड्रोन कैमरे और सुरक्षा बल तैनात किए गए. साथ ही संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं
शुक्रवार की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए। pic.twitter.com/46Wahp2uPr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2024
सर्वे को लेकर क्यों और कैसे हुआ विवाद
बता दें कि संभल के जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा कर दायर की गई याचिका पर सुनवाई के योग्य मान था. जिला जज सीनियर डिवीजन ने 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देते हुए अधिवक्ता रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था.
कोर्ट के आदेश पर अधिवक्ता रमेश सिंह राघव के साथ एएसआई टीम ने मस्जिद का सर्वे किया था. सर्वे के दौरान वहां मुस्लिम पक्ष के लोग भी शामिल थे. विवाद तब हुआ जब रविवार को एक बार फिर टीम मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंच गई. टीम के पहुंचने की खबर पर वहां भीड़ जमा हो गई. उसके बाद अचानक भड़क हिंसा में 5 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने आरोप लगाया की वहां एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी की गई जबकि उठी थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां गोली चलाई.
ये भी पढ़ें-Pornography case: पोर्न प्रोडक्शन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर पर छापा मारा