समस्तीपुर: बुधवार रात बिहार के समस्तीपुर जिले डबल मर्डर से दहल गया. रोसरा थाना क्षेत्र के पांचुपुर चोरबा पोखर के पास बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दो भाइयों को गोली मार दी. मृतकों की पहचान पावड़ा थाना क्षेत्र के निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36 वर्ष) और अजीत कुमार चौधरी (32 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों को बेहद करीब से गोली मारी गई है. आशंका है कि अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया है.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने घटना स्थल से खोखा और कारतूस बरामद किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो किराना दुकानदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.
काफी करीब से मारी गई गोली
बताया जा रहा है कि दोनों को बेहद करीब से गोली मारी गई है. जिससे आशंका है कि अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास भी किया होगा. सुमित को अपराधियों ने पेट के समीप गोली मारी है जबकि अजित को पंजरे के समीप गोली लगी है. घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि रात का समय रहने के कारण लोगों को घटना का पता नहीं चला. जब कुछ राहगीरों ने शोर मचाया गया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई.
सूचना पर जब पुलिस पहुंची और दोनों भाई को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि जिस तरह का जख्म दोनों के शरीर पर पाया गया है उससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने दोनों भाइयों को काफी नजदीक से गोली मारी है.
ये भी पढ़ें-Manish Sisodia: दिल्ली एक्साइज मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ी