Sunday, December 22, 2024

समस्तीपुर: पुलिस ने 12 घंटे से कम में सुलझाई बैंक लूट की वारदात, जनता द्वारा पकड़े गए लुटेरे ने खोले राज़

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर 5 अपराधियों ने सोमवार सुबह में जिस लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. उसे पुलिस ने 12 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है. बैंक लूट के बाद हरकत में आई पुलिस ने पांचों अपराधियों को धरदबोचा साथ ही लूटे गये 66 लाख रुपये भी बरामद कर लिया. समस्तीपुर एसपी ने बताया कि सभी 5 अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि समस्तीपुर के बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा में घुसकर कर्मचारियों को पिस्टल की नोक पर लेकर 66 लाख रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गये. लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कैसे लूट की वारदात को दिया था अंजाम
सोमवार सुबह बैंक खुलते ही सभी अपराधी दूसरे ग्राहकों के साथ ही शाखा में घुस गए थे. जिसके बाद बैंक के प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को बंदूक की नोक पर लेकर बैंक का कैश बॉक्स खुलवाया और सभी रुपए झोले,कार्टून,बोरे में भरकर निकल गए.

एक लूटेरे को लोगों ने पकड़ा था
इधर, इस लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब तीन किलोमीटर दूर भागने के बाद एक बाइक से एक अपराधी गिर गया. उसके पास रुपए भरा झोला और एक कार्टून भी था. बाकी रुपए जो दूसरे बोरे में थे उसे लेकर बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उन अपराधियों ने भी अपनी बाइक और रुपयों से भरा दूसरा झोला छोड़ दिया और खुद फरार हो गए. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन इसके बाद भी दो बोरे अपराधी लेकर फरार होने में कामयाब हो गए थे.

पकड़े गए अपराधी ने खोला लूट का राज़
लोगों द्वारा पकड़े गए लुटेरों को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर जब पूछताछ की तो घटना के तह खुलने लगी. उससे मिली जानकारी के आधार पर भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी और उन्हें धर दबोचा गया. अपराधियों के पास से लूट की सारी रकम बरामद कर ली गयी. इस बात की जानकारी खुद समस्तीपुर एसपी ने दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news