समस्तीपुर के राम बाबू चौक पर बने इंडियन बैंक में डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया जिसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है.
घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है. जब कुछ बदमाश ग्राहक के तौर पर बैंक में घुसे और सोफे पर बैठ गए. कुछ देर बैंक के अंदर वॉच किया और फिर ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार को बंधक बनाना चाहा, लेकिन इसी बीच बैंक स्टाफ और सुरक्षा गार्ड की नजर उस पर पड़ गई, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और एक बदमाश को धर दबोचा. बदमाशों की संख्या कितनी थी इसके बारे में बैंक स्टाफ नहीं बता पा रहा है. हलांकि जब बैंक स्टाफ ने बदमाशों को पकड़ा तो एक भाग गया और एक पकड़ा गया.
समस्तीपुर के राम बाबू चौक पर बने इंडियन बैंक में डकैती की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. बैंक कर्मियों और सुरक्षा गार्ड ने एक लुटेरे को पकड़ लिया जिसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. #biharnews #biharcrimeबैंक के बाहर भीड़ जमा है, बदमाश को उनके हवाले करने की मांग कर रही है pic.twitter.com/fl2EX9YRr7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 9, 2022
पुलिस ने बदमाश को कब्जे में लिया
पकड़े गए बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि बैंक कर्मियों ने बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना नगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स बैंक पहुंची और बदमाश और उसके पास से बरामद हथियार को कब्जे में ले लिया
घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है. बैंक स्टाफ और सुरक्षा गार्ड की सजगता के चलते एक बदमाश को धर दबोचा गया. pic.twitter.com/fFA1zFsjp8
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 9, 2022
बैंक के बाहर भीड़ जमा है, बदमाश को उनके हवाले करने की मांग कर रही है
उधर बैंक लूट की कोशिश और एक लुटेरे के पकड़े जाने की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जमा हो गए और गिरफ्तार लुटेरे को जनता के हवाले करने की मांग करने लगे इस दौरान बैंक के बाहर खड़े आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. खबर लिखे जाने तक हजारों की संख्या में लोग बैंक के बाहर जमा थे और पुलिस भीड़ के हटने का इंतजार कर रही है ताकी पकड़े गए बदमाश को थाने ले जाया जा सकें.
बैंक के बाहर भीड़ जमा है, बदमाश को उनके हवाले करने की मांग कर रही है pic.twitter.com/xOQyMmJ2p6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 9, 2022