समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा से करीब 60 लाख रुपए लूट लिए हैं. सोमवार सुबह लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
2 बाइक पर सवार थे 5 बदमाश
इस घटना के बारें में बताया जा रहा है कि, दो बाइक से 5 की संख्या में आए अपराधियों ने समस्तीपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा से करीब 60 लाख रुपए लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, बैंक खुलते ही तीन अपराधी दूसरे ग्राहकों के साथ ही शाखा में घुस गए और बैंक के प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को बंदूक की नोक पर लेकर बैंक का कैश बॉक्स खुलवाया और सभी रुपए झोले, कार्टून, बोरे में भरकर निकल गए.
लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब तीन किलोमीटर दूर भागने के बाद एक बाइक से एक अपराधी गिर गया. उसके पास रुपए भरा झोला और एक कार्टून भी था. बाकी रुपए जो दूसरे बोरे में थे उसे लेकर बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. pic.twitter.com/CDheqtv5VV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 12, 2022
झोला से लाखों रुपए के साथ देशी पिस्तौल भी बरामद
इधर, इस लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. करीब तीन किलोमीटर दूर भागने के बाद एक बाइक से एक अपराधी गिर गया. उसके पास रुपए भरा झोला और एक कार्टून भी था. बाकी रुपए जो दूसरे बोरे में थे उसे लेकर बाकी अपराधी भागने में सफल रहे. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उन अपराधियों ने भी अपनी बाइक और रुपयों से भरा दूसरा झोला छोड़ दिया और खुद फरार हो गए. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन इसके बाद भी दो बोरे अभी भी अपराधियों के पास है जिसमें नकदी भरी है.
एक्शन खत्म होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, लूट, लुटेरों का पीछा और एक लुटेरे के पकड़े जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने बंधक बना कर रखे गए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अब वो भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. कुल कितने रुपये की लूट हुई और कितना बरामद हो गया है इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं मिल पा रही है.
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा से करीब 50 लाख रुपए लूट लिए हैं. सोमवार सुबह लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. #Samastipur #BiharNews pic.twitter.com/8B48Chsiyt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 12, 2022
समस्तीपुर में 15 दिन में 4 लूट की वारदात- एक नाकाम
लगातार समस्तीपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
दो दिन पहले भी लूट की कोशिश हुई थी समस्तीपुर के इंडियन बैंक में. लगभग एक सप्ताह पहले एक करोड़ की लूट हुई थी समस्तीपुर के एक ज्वेलर्स शॉप में.