Tuesday, December 24, 2024

Samajwadi Party: कोलकाता में शुरु हुई समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क मौजूद नहीं

शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता के समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो गई है. जेडब्ल्यू मैरियट होटल में चल रही इस बैठक में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव समेत सभी बड़े नेता पहुंचे है. दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में 2024 की रणनीति पर चर्चा होगी.


आजम खान और शफीकुर्रहमान बर्क नहीं पहुंचे कोलकाता

18 और 19 मार्च को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एसपी के दो प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे आज़म खान और हमेशा विवादों में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क नज़र नहीं आ रहे है. हलांकि मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन मौजूद है. आज़म खान और शफीकुर्रहमान बर्क की गैर मौजूदगी को लेकर अटकलों का बाज़ार भी गर्म हो गया है. लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए हो रही इस बैठक में अल्पसंख्यक चेहरों की गैरमौजूदगी के अलग- अलग मतलब निकले जा रहे है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से मिले थे अखिलेश यादव

शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने शाम को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी के आवास पर उनसे मुलाकात की थी.

कोलकाता में बोले अखिलेश- देश में सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं

इससे पहले कोलकाता में पत्रकारों के सवालों के जवाब में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि “देश में सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने देश का जितना नुकसान किया उतना कभी किसी दल ने नुकसान नहीं किया होगा.”
अखिलेश ने कहा कि “याद रखना चाहिए जिस किसी ने भी ED, CBI और इनकम टैक्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है उसका सफाया दिल्ली से हुआ है और यह जो अलग परंपरा बन रही है अगर आपके दल में कोई आ जाए उसके लिए ED और CBI कुछ भी नहीं है. विपक्षियों के लिए ED और CBI”

गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश यादव

2024 के लिए यूपी में विपक्षी एकता एक पेचीदा मुद्दा बन गई है. ऐसे में अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कहा कि, “उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में जो दल हैं हम उन्हीं के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.” हलांकि उन्होंने ये भी कहा कि, “2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी भूमिका तय कर रही है. सबको मिलकर काम करना है. केसीआर, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन सभी गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रयास के सफल होने की पूरी उम्मीद है. हमारी मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी.”

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, कुर्की के डर से किया सरेंडर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news