Samajwadi Party Poster : उत्तर प्रदेश में त्योहारों के बीच चुनावी सरगर्मी भी बनी हुई है.जनता तक पहुंचने के लिए राजनीतिक दल नारों का जम कर सहारा ले रहे हैं.हाल ही में भाजपा ने एक नारा दिया – बंटेंगे तो कटेंगे , जो भाजपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर पसंद किया जा रहा है . यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ये नारा हरियाणा चुनाव में भी पार्टी के लिए वरदान साबित हुआ था. पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में इसका समर्थन भी किया है . पार्टी के इस नारे को अब संघ का भी समर्थन मिल गया है.
सपा ने निकाला भाजपा के पोस्टर का काट – जुटेंगे तो जीतेंगे
वहीं अब समाजवादी पार्टी ने इस नारे का काट बनाया है.समाजवादी ने भाजपा के बंटेंगे तो कटेंगे का जबाव ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ से दिया है. समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में इस नारे के साथ कई पोस्टर लगवायें हैं.
सपा के पोस्टर पर भाजपा का जवाब
समाजवादी पार्टी के ‘जुटेंगे तो जीतेंगे’ के नारे के जवाब में बात करते हुए बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि जो हमेशा बांटने का प्रयास करते रहे हैं, वो आज जोड़ने के बात कर रहे हैं. भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा का क्या दिया अब सब जोड़ने की बात करने लगे हैं. अगर किसी को ज़ोड़ना ही है तो सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करना चाहिये. सबको साथ लेकर चलना चाहिये. सिर्फ दिखावे के लिए पोस्टर लगाने से ये होने वाला नहीं है.
उत्तर प्रदेश में सभी 9 सीटों पर सपा लड़ रही है चुनाव
आपको बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश के सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है वहीं कांग्रेस ने कहा कि वो सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी. पहले 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने की बात थी लेकिन खबर थी कि कांग्रेस ज्यादा सीटें चाहती थी . ज्याद सीट ना मिलने की की स्थिति में कांग्रेस ने खुद ही कह दिया कि वो चुनाव ना ल़ड़कर सपा को समर्थन करेगी .
13 नवंबर को मतदान 23 को आयेंगे नतीजे
आपको बता दें कि देश भर के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी उप चुनावों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे , और 23 नवंबर को आ जाएंगे.