Thursday, December 19, 2024

Bigg Boss 17 में Salman Khan की फीस उड़ा देगी होश, इतना पैसा किसी को नहीं मिला होगा ?

टीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे विवादित शो बिग्ग बॉस के 17 वे सीजन को ऑन एयर होने में अब बस 3 दिन का वक्त बचा है। 15 अक्टूबर यानी इसी रविवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर है। सबसे ज्यादा जो ख़ुशी की बात है वो ये कि शो इस बार भी सबके चहेते सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.

हालाँकि बीच में ख़बरें थी कि सलमान इस बार पूरा शो होस्ट नहीं करेंगे कुछ फ़िल्मी कमिटमेंट के चलते। जो कि सच भी है लेकिन इसके बावजूद सलमान ने इस बार भरी भरकम फीस की डिमांड की है। क्या आप जानते हैं बिग्ग बॉस 17 में सलमान कितने करोड़ चार्ज करने वाले हैं।
हर साल बिग बॉस के प्रीमियर के साथ सलमान खान की फीस को लेकर भी चर्चाएं शुरू होने लगती हैं. हालांकि एक्टर ने कभी अपनी फीस कंफर्म नहीं की.

सलमान हर साल मेकर्स को मजाकिया अंदाज में अपनी फीस बढ़ाने की रिक्वेस्ट तो जरूर करते हैं. लेकिन कितनी फीस उन्हें मिलती है इस पर बस कयास ही लगते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान बीबी सीजन 17 के लिए भारी भरकम फीस ले रहे हैं. वो एक हफ्ते के 12 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. वैसे वीकेंड के वार में पिछले बार भी उनकी फीस एक शो के लिए 10 से 12 करोड़ के बीच थी। इस हिसाब से उनके एक एपिसोड की फीस 6 करोड़ होगी. खबरें हैं मेकर्स सलमान को बिग बॉस 17 होस्ट करने के लिए 200 करोड़ दे रहे हैं. ये उनके पूरे सीजन की फीस होगी.

सलमान के BB सीजन 16 के लिए 1000 करोड़ फीस लेने की चर्चा थी. हालाँकि इन खबरों को भाईजान ने गलत बताया था. उन्होंने कहा था- इतना लाइफ में कभी नहीं मिलेगा.

वैसे बता दें सलमान टीवी के मोस्ट पॉपुलर होस्ट हैं. उनका स्टाइल सबसे अलग है. उनका नाम इंडिया के हाईएस्ट पेड टीवी होस्ट में शुमार है.

सलमान की बदौलत शो को जमकर टीआरपी भी मिलती है. दर्शकों के लिए बिग बॉस का मतलब सलमान खान है. देखते हैं सीजन 17 कितना बड़ा हिट होता है. लेकिन अफ़सोस की बात है इस बार सलमान पूरा शो होस्ट नहीं करेंगे और बीच बीच में उनकी जगह दूसरे स्टार होस्ट लेंगे जिसमे कारन और फराह का नाम सामने आ रहा है लेकिन ये कुछ भी अभी कन्फर्म नहीं है। लेकिन 15 अक्टूबर के बाद सब कन्फर्म हो ही जाएगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news