Salman Khan Security : मुंबई में एमसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से उपजे हालात और खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा डबल कर दी है. यानी पहले से ही पुलिस की सुरक्षा में रह रहे सलमान खान अब चौबिसों घंटे पुलिस की निगरानी में रहेंगे.
Salman Khan Security : मुंबई पुलिस को नहीं मिल रही है लारेस बिश्नोई की कस्टडी ?
जेल में रहते हुए धमकी देने और सलमान खान से जुडे लोगों की ह’त्या के मामले में मुंबई पुलिस लारेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है लेकिन खबर है कि मुंबई पुलिस के लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा है और इसकी वजह केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक आदेश हैं. खबरों के मुताबिक लारेंस बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय ने एक ऐसा आदेश दे रखा है जिसके मुताबिक अगले एक साल तक कोई भी जांच एजेंसी या पुलिस उसकी कस्टडी नहीं ले सकती है..गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक लारेंस बिश्नोई के जेल से बाहर आने पर कानून व्यवस्था के बिगड़ने का खतरा बताया गया है. ये खबर एनडीटीवी के हवाले आई है
NDTV की ये रिपोर्ट सबने रीट्वीट करनी है देश को
देखनी चाहिए ये pic.twitter.com/0JtVxeT69Q— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) October 15, 2024
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा सवाल
यही सवाल वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई भी उठा रहे हैं. राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आखिरकार अप्रैल में सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद भी मुंबई पुलिस को लारेंस बिश्नोई से पूछताछ की इजाजत क्यों नहीं मिली .आखिर कैसे एक गैंगस्टर जेल में रहते हुए चंडीगढ़ से वाया कनाडा होते हुए मुंबई में अपनी सल्तनत चला रहा है.
Story that caught the eye: why has Mumbai police not got permission yet to interrogate Lawrence Bishnoi after Salman Khan firing incident in April? How is a gangster running contract killer empire from Chandigarh to Canada via Mumbai FROM JAIL?Mystifying. https://t.co/TjVJvAjti4
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 16, 2024
पुलिस जेल में ही करे लारेंस बिश्नोई से पूछताछ
मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या और धमकियों के संबंध में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ करना चाहती है लेकिन गृह मंत्रालय के आदेश के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अगर कोई एजेंसी चाहे तो लॉरेस बिश्नोई से जेल के भीतर ही पूछताछ कर सकती है, लेकिन उसे जेल से बाहर किसी दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता है. अब सवाल ये है कि एक इतने बड़े और शातिर अपराधी से पुलिस और एजेंसी पूछताछ क्यों नहीं कर सकती है. आखिरकार गुजरात के साबरमती जेल में बंद लारेंस बिश्नोई पर जो आरोप लग रहे हैं, उसके बारे में केवल वो खुद ही जवाब दे सकता है, ऐसे में पुलिस को कथित तौर पर संलिप्तता पाये जाने के बाद भी पूछताछ के लिए कस्टडी में ना लेने देना बड़े सवाल खड़े करता है . इस सवाल पर विपक्ष ने नेता सरकार को घेर रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री शिंदे को चुनौती दे डाली है कि अगर उनमें हिम्मत है तो उस व्यक्ति का एनकाउंटर कर के दिखाए जो बाबा सिद्दीकी की हत्या का सूत्रधार है, यानी लारेंस बिश्नोई
बड़े सिंघम बनते थे, अगर मर्द है तो करे एनकाउंटर
-संजय राउत #LawrenceBishnoi #IsraelTerroristState pic.twitter.com/t0gUWpKF7S
— Dhruv Rathee Parody (@Dhruv_Rathee20) October 15, 2024
लारेंस बिश्नोई का पुराना वीडियो वायरल
इस बीच लारेंस बिश्नोई का वो बयान वायरल है जिसमें उसने जेल के भीतर रहते हुए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि अगर सलमान खान उनके देवता के मंदिर में आकर माफी मांग लेते हैं तो सारा मामला खत्म हो सकता है. लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा था कि यदि सलमान खान उनके समाज के मंदिर में माफ़ी मांग लें तो वह उन्हें माफ कर देगा . अब सोशल मीडिया पर लोग ये कह रहे है कि अगर बात इतनी सी है तो क्यों न सलमान खान माफ़ी मांग लेते हैं. लोगों का कहना है कि वैसे भी सलमान खान लारेंस बिश्नोई से नहीं बल्कि विश्नोई समाज से माफ़ी मांगेंगे. लोग सलमान खान को ये सलाह दे रहे हैं कि अगर सलमान खान की बिश्नोई समाज से माफ़ी की ही बात है तो ये उन्हें कर लेना चाहिए.
विश्नोई सभा ने भी एक बीच का रास्ता निकालते हुए सलमान खान के लिए एक पेशकश की है कि अगर सलमान खान उनके मंदिर में आकर माफी मांग लें, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, और अगर उन्हें मंदिर आने में खतरा महसूस होता है, तो बिश्नोई सभा उनकी सुरक्षा की गारंटी लेगा. ऐसे में मौत के साये में जी रहा सलमान खान और उनका परिवार क्या कदम उठाता हैं, इस पर सभी की नजर है.