Friday, November 8, 2024

सालार जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज़, Animal के OTT Release पर लगी रोक

Salaar Vs Animal OTT Release : सालार ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की डंकी को काफी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, भारत में सालार ने 475.1 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 600 करोड़ पार हो गया है. इसके चलते मूवी की चर्चा हर तरफ सुनने को मिल रही है.

Salaar Vs Animal OTT Release
                                                          Salaar Vs Animal OTT Release

वहीं फैंस ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स ने सालार की प्लेटफॉर्म पर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. वही दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई की. उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और फिल्म के सह-निर्माता को नोटिस जारी किया है.

‘सालार’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. इस फिल्म को देश ही नहीं वर्ल्डवाइड ऑडियंस से भी इसको भरपूर प्यार मिला है. वहीं जो लोग इस एक्शन पैक्ड फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए हैं उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. ये फिल्म फिल्म कल यानी 20 जनवरी, 2024 से नेटफ्लिक्स पर अपनी ओटीटी स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सालार की रिलीज के लगभग एक महीने बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि, हिंदी ऑडियंस को सालार की ओटीटी रिलीज निराश कर सकती है, क्योंकि फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ समेत चार भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज हो रही है.

क्यों नहीं होगी Animal OTT Release?

हाईकोर्ट ने ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई की. दरअसल, यह पूरा मामला कमाई के बंटवारे से जुड़ा है. कुछ समय पहले सिने1 स्टूडियो प्राइवेट लिमिनेट ने टी-सीरीज के खिलाफ केस फाइल किया था. सिने1 स्टूडियो प्राइवेट लिमिनेट ने केस फाइल करते वक्त यह दावा किया था कि प्रोड्यूसर्स के बीच 35 पर्सेंट प्रॉफिट शेयरिंग की बात हुई थी. हालांकि, अभी तक को-प्रोड्यूसर्स ने उन्हें उनका शेयर नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें : BIGGBOSS 17 : Vicky Jain के पिता ने Ankita Lokhande की मां को दिखाया नीचा, कहा आपकी औकात क्या है?

गुरुवार के दिन हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने मुकदमा स्वीकार करते हुए नेटफ्लिक्स और टी-सीरीज को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने उन्हें लिखित बयान जमा करने का समय दिया है. इतना ही नहीं, लिखित बयान के साथ, प्रतिवादियों को वादी के दस्तावेजों को स्वीकार/अस्वीकार करने का एक हलफनामा भी दाखिल करना का निर्देश दिया है. आपको बता दें, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ 26 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर दस्तक देने वाली थी. लेकिन, अब ये कब रिलीज होगी इसका कोई आइडिया नहीं है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news