Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ गुरुवार तड़के बड़ी खतरनाक वारदात हुआ.उनपर चाकू से हमला कर दिया गया. सैफ को 6 जगहों पर गहरी चोट आई है,उनकी सर्जरी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं.
Saif Ali Khan पर उनके घर में आये चोर ने किया हमला
ये घटना उस समय हुई जब सैफ अली खान अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे. तभी तड़के करीब 2.30 बजे घर के स्टॉफ के चीखने की आवाज आई. सैफ अली खान की नींद खुल गई.उन्होंने देखा कि स्टाफ एक चोर को काबू करने की कोशिश कर रहा था. सैफ स्टाफ को बचाने के लिए आये और चोर से भिड़ गये. चोर के हाथ में चाकू था. उसने सैफ पर भी हमला किया. सैफ के कंधा ,रीढ़, गर्दन , हाथ समेत 6 जगहो पर चोट लगी है. सैफ अली खान के घायल होते ही चोर भाग निकला. आनन फानन मे सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां उनकी सर्जरी हुई. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं. करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. करीनाकपूर भी फिलहाल अस्पताल में है.
जांच के लिए पुलिस ने बनाई कई टीमें
पुलिस ने घटना का जांच के लिए कई टीमें बनाई है. क्योंकि सैफ अली खान बांद्रा वेस्ट के जिस जगह पर रहते हैं वो अतिसुरक्षित क्षेत्र मान जाता है. सैफ अली खान बांद्र वेस्ट के बहुमंजिला अपार्टमेंट में 11वें फ्लोर पर रहते हैं. रहते हैं ऐसे में चोर कैसे अंदर आया इसकी जांच चल रही है. पुलिस तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को एक संदिग्ध दूसरी बिल्डिंग के 6ठे फ्लोर पर देखा है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि चोर दूसरी बिल्डिग से कूद कर सैफ अली खान की बिल्डिंग में घुसा होगा. फिर पाइप के सहारे सैफ अली खान के बेडरुम में घुसने की कोशिश कर रहा था जब स्टॉफ ने उसे पकड़ लिया.
पुलिस को शक है कि इस वारदात में घर में काम करने वाले किसी स्टाफ की संलिप्तता हो सकती है. घर के स्टॉफ से पुलिस पूछताछ कर रही है.