Saif Ali Khan discharged: अभिनेता सैफ अली खान को मंगलवार दोपहर लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पिछले सप्ताह उनके घर में चोरी की घटना और चाकू घोंपा से घायल होने पर उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका एक ऑपरेशन किया गया था, अभिनेता अपनी पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर के साथ अस्पताल से बांद्रा स्थित अपने घर के लिए रवाना होते नज़र आए.
Watch: Actor Saif Ali Khan has been discharged from the hospital and is now back at his residence. The first visuals show tight police security around his home, ensuring his safety after the recent attack pic.twitter.com/jsfWgcP0Zt
— IANS (@ians_india) January 21, 2025
Saif Ali Khan discharged: मुसकुराते नज़र आए सैफ
सैफ अली खान को आपातकालीन सर्जरी के बाद पांच दिन अस्पताल में रहना पड़ा. डॉक्टरों ने कहा है कि अभिनेता खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर के लिए निकले सैफ सफेद रंग की शर्ट और ब्लू जींस में नज़र आए, काला चश्मा लगाए हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए सैफ ने पैपराज़ी को देखकर मुस्कुराहट बिखेरी और हाथ हिला के अभिवादन किया. इस दौरान उनकी गर्दन और हाथ पर चोट की वजह से लगी पट्टियां साफ दिखाई दे रही थी.
गुरुवार सुबह हुआ था सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान (54) पर गुरुवार सुबह एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू से हमला किया. यह हमला अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुआ, जहां वह अपनी पत्नी करीना कपूर और अपने दो बच्चों के साथ रहते हैं. अभिनेता गुरुवार को सुबह 3 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे और तब से वहीं भर्ती थे. गुरुवार को पास के लीलावती अस्पताल में उनकी पांच घंटे की सर्जरी हुई और बाद में उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. अभिनेता के शरीर से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया.
हमले में सैफ को छह चोटें आईं, जिनमें से दो गहरी चोटें थीं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी रीढ़ की हड्डी से तरल पदार्थ लीक हो रहा था. हालांकि, वह भाग्यशाली थे कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. डॉक्टरों ने बताया कि वह ठीक हो रहा है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रविवार को पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. फकीर को रविवार को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह चोरी के इरादे से आवासीय भवन में घुसा था. आरोपी का कहना है कि उसे नहीं पता था कि सैफ कौन है और उसने घर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया क्योंकि उसे लगा कि यह किसी अमीर व्यक्ति का है.
ये भी पढ़ें-Stock market crash: सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 300 से अधिक अंक गिरा