संवाददाता अशोक कर्ण, मधुबनी: लोकसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ ने थाना अध्यक्षों को एक टास्क सौंपा है. इसको लेकर सदर एसडीपीओ Sadar SDPO राजीव कुमार ने अपने कार्यालय में मधुबनी सदर के थानेदारों के साथ बैठक की है.
ये भी पढ़ें: Bettiah में 25 पूर्व कर्मियों के सेवान्त लाभ के रूप में राशि…
Sadar SDPO ने थानेदारों को जिम्मेवारी सौंपी
बैठक में सदर एसडीपीओ ने मधुबनी, रहिका, बाबूबरही, पंडौल, सकरी, खजौली ,कलुआही और राजनगर के थाना अध्यक्षों से आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए गस्ती को ज्यादा सावधान होने के लिए बोला गया है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ हर मामले पर ज्यादा कड़ी नज़र रखने और पेंडिंग मामले का निष्पादन के सख्त निर्देश दिए गए हैं.