पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर ही महिला क्रिकेटर्स को भी फीस देने के BCCI के फैसले को लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सराहा है. तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट समानता सिखाता है . BCCI का ये फैसला वास्तविकता में समानता के मामले में एक बड़ा फैसला है.
सचिन तेंदुलकर ने ये भी कहा कि ये देखना बहुत सुखद है कि @JAI SHAH के नेतृत्व में भारत (क्रिकेट) आगे बढ़ रहा है
Cricket has been an equalizer in many ways. This is a welcome step towards gender equality in the game and erasing discrimination from the sport. 👏🏻
Very happy with the decision taken by @BCCI and brilliant to see India paving the way forward. @JayShah
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2022