Sachin Tendulkar for vinesh fogat : भारत की रेसलर विनेश फोगाट की रजत पदक को लेकर लगातार पिछले कई दिनो से सस्पेंस बना हुआ है, इसे और बढाते हुए ओलंपिक संघ ने फैसला 11 अगस्त को सुबह 11 बजे सुनाने की बात कही है. फैसला क्यो होगा इस पर सभी खेल प्रेमियों के निगाहे हैं . इस बीच इस बीच इस जीवट खिलाड़ी के लिए बड़े खिलाडियों की तरफ से समर्थन आना शुरु हुआ है . भारत में क्रिकेट के भगवान मान जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पहली बार विनेश फोगाट के मेडल के लिए आवाज उठाते हुए कहा है कि उनसे उनका रजत पदक ‘छीन’ लेना तर्क और खेल भावना दोनों के खिलाफ है.
Sachin Tendulkar for vinesh fogat :सचिन तेंदुलकर ने विनेश के लिए लिखा पोस्ट
भारत में क्रिकेट की दुनिया के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है – “हर खेल के नियम होते हैं और नियम के अनुरुप खेला जाता है. लेकिन उनमें भी कई बार पुनर्विचार की जरुरत होती है.विनेश फोगाट इमानदारी से खेलते हुए अपनी मेहनत और सच्चे खेल की बदौलत फाइनल मुकाबले में पहुंची. उसे फाइनल मैच खेलने से पहले अयोग्य घोषित किया गया.उससे उसका रजत पदक छीन लेना तर्क और खेल की भावना दोनों के विरुद्ध है.
ये समझना आसन है कि किसी खिलाड़ी को ड्रग आदि लेते हुए पकड़ा गया हो और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया हो. अगर ऐसे मामले में खिलाड़ी को मेडल नहीं दिया जाता है , तो उसे समझा जा सकता है , जबकि विनेश ने अपने विरोधी को बिल्कुल ईमानदारी से खेलते हुए अपने बेहतरीन खेल से हराया .विनेश हर हालत में अपना मेडल पाने का हक रखती है.
सचिन तेंदुलकर ने एक खिलाड़ी की भावना का सम्मन करते हुए लिखा है कि हम लोगों को फैसले का इंतजार करना चाहिये, और प्रारथना करनी चाहिये कि विनेश को उनको उसकी वो पहचान मिले जिसकी वो हकदार है.
#VineshPhogat #Paris2024 #Olympics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/LKL4mFlLQq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024