खतरनाक स्थिति पर पहुंचा रुस यूक्रेन युद्ध
क्रीमिया के पुल पर हुअ ब्लास्ट के बाद रुस यूक्रेन युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. खबर है कि रुस ने नाटो सीमा से मात्र 20 मील दूर 11 न्यूक्लीयर बॉम्बर तैनात कर दिये हैं. क्रीमिया के पुल पर हुए ब्लास्ट के बाद रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन समेत दुनिया भर को तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी दी थी.
समाचार एजेसिंयो से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सेटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स से जारी एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि नार्वे बार्डर से 20 मील से भी कम की दूरी पर TU-160 और TU-95 न्यक्लियर बॉम्बर की तैनाती बढ़ाई गई है.ये न्यक्लियर बॉम्बर परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है .
लैब से जारी रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरे 8 दिन पुरानी हैं.ये तस्वीर 7 अक्टूबर को ली गई थी . सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों में कोल्स्की प्रायदीप पर रुसी एयरबेस ओलेन्या पर TU-160 बमवर्षक विमान और चार TU-95 विमान दिखाई दे रहे हैं.
जबकि दो दिन बाद की तस्वीर में TU-160 बमवर्षक विमान उडान भरने के लिए तैयार दिखाई दे रहे है. TU -160 विमान सबसे बड़ा और भारी युद्धक विमान है.ये 7500 मील बिना रुके उडने की क्षमता रखता है.
रुस जिस तरह से नाटो सीमा के पास परमाणु युद्धक हथियार और विमान जमा कर रहा है इससे साफ है कि पुतिन किसी भी समय बॉर्डर पर बम बरसा कर पश्चिमी देशों को संदेश दे सकते हैं. क्रीमिया पुल पर हुए धमाके के बाद पुतिन ने साफ तौर पर ये चेतावनी दी है कि वो कीव को इस टेरर ऐक्ट का करार जवाब देंगे. जिसके बाद यूक्रेन के सौ से ज्यादा शहरों पर रुस ने भारी हमले किये.