शेखपुरा: जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां स्कूल के हेडमास्टर ने एक क्लास रूम में हिजाब Hijab ना पहनने की अपील की. उसके बाद हेडमास्टर पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमला करने वालों ने धमकी देते हुए हेडमास्टर को ये भी कहा है कि उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो स्कूल को चलने नहीं दिया जाएगा.इस घटना के बाद हेडमास्टर दहशत में हैं. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी उचित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
Hijab का क्या है मामला
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति लगातार सचेत कर रहे हैं.वैसे शिक्षक जो आदेश को नहीं मानते हैं, उनका वेतन तक बंद कर दिया जा रहा है. केके पाठक के निर्देशों का थोड़ा सा भी पालन हो, इसे सभी स्कूल के शिक्षक सुनिश्चित करना चाहते हैं. इसी क्रम में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने छात्राओं को कक्षा के अंदर हिजाब उतारने के लिए कहा. हेडमास्टर के ऐसा कहने पर उन्हें विद्यार्थियों के परिवार के सदस्यों से धमकियां मिल रही हैं.
छात्राओं के परिजनों ने स्कूल पर धावा बोला
शेखपुरा के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह शिकायत चरुआवां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की है.ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार चौधरी की लिखित शिकायत के अनुसार, एक समुदाय समूह की छात्राओं के परिवार के सदस्यों ने 29 नवंबर को स्कूल पर धावा बोल दिया. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कि प्रधानाध्यापक की शिकायत के अनुसार परिजनों ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग उनकी मांग पर ध्यान नहीं देंगे, उनका ‘‘सिर कलम कर दिया जाएगा’’.
मामले की होगी जांच
शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षण स्टाफ द्वारा छात्राओं को क्लास में स्कार्फ उतारने के लिए कहने पर उनके परिवार वाले नाराज थे. उन्होंने प्रधानाध्यापक से कहा कि अगर उनकी लड़कियों को उनके रीति-रिवाजों का पालन करने की अनुमति नहीं दी गई तो वे स्कूल नहीं चलने देंगे.सिंह ने कहा कि विभागीय स्तर पर मामले की जांच की जा रही है.खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल जाकर जांच करने और अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.