Thursday, February 6, 2025

Delhi Mayor Election: ढाई घंटे चले हंगामे के बाद सदन स्थगित, आज नहीं होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

दिल्ली :  शुक्रवार यानी 6 सिंतबर को दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) नहीं हो पाया. बीजेपी ने आरोप लगाया की आप जानबूझ कर मेयर का चुनाव नहीं होने देना चाहती. वही आप का आरोप था कि बीजेपी के मनोनीत पार्षदों का पहले शपथ क्यों कराई गई? आप पहले चुन कर आए पार्षदों का शपथ की मांग कर रही थी. इसी बात पर सदन में हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ा कि बीजेपी और आप पार्षदों धक्का-मुक्की पर उतर आए. ढाई घंटे के मश्क्कत के बाद भी जब हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था तो सदन को स्थगित कर दिया गया

पीठासीन अधिकारी ने स्थगित किया सदन

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त की गई सत्या शर्मा ने सदन को स्थगित कर दिया. उन्होंने पहले ही कहा था कि “मैंने सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है. अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं. अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे.

कांग्रेस और बीजेपी में हुई सांठ-गांठ- आप

ये भी पढ़ें- मथुरा वृंदावन यात्रा के बाद वापस लौटे विराट-अनुष्का,विदाई देने जमा हो गये…

आपको बता दें दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) से पहले बीजेपी के मनोनीत सदस्य सत्या शर्मा के शपथ लेने पर लेकर हंगामा शुरु हुआ. इससे पहले आप ने बीजेपी और कांग्रेस पर बंद कमरे में समझौता करने का आरोप लगाया. आप ने कहा कि मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) में कांग्रेस की गैर हाजिरी के बदले बीजेपी ने उसकी पार्षद नाजिया दानिश को हज समिति का सदस्य बनाया. कांग्रेस ने मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. उसने कल ही ओखला के जाकिर नगर वार्ड से कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को अपना नेता सदन बनाया है.

आतिशी ने किया एमसीडी मेयर चुनाव में जीत का दावा

आप नेता आतिशी ने दावा किया है कि आप दिल्ली नगर निगम चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी छह स्टैंडिंग कमेटी जीतेगी. आतिशी ने कांग्रेस के वोटिंग से वॉकआउट करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी औऱ कहा कि कांग्रेस बीजेपी की मदद करना चाहती है. आप नेता ने कहा कि आप एमसीडी चुनाव (Delhi Mayor Election) में किए सभी वादे पूरे करेगी क्योंकि एमसीडी में अब आप की सरकार होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news