पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): पटना के आईजीआईएमएस में सोमवार रात से ही बवाल जारी है. सोमवार को जहां आरा से आई महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा किया था वहीं आज ओपीडी ठप होने से परेशान मरीज़ और उनके परिजन सड़क पर उतर गए.
नाराज़ डॉक्टरों ने की ओपीडी ठप
अस्पताल में डराने-धमकाने, तोड़ फोड़ और बंदूक लहराने की सोमवार रात की घटना से नाराज़ डॉक्टरों ने मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी. डॉक्टर एफआईआर कराने के बाद से मरीज़ के परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है. जिस तरह से अस्पताल में सोमवार को बीजेपी नेता द्वारा बंदूक लहराई गई उससे वो अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं. लेकिन डॉक्टरों की नाराज़गी से IGIMS में हालात और बिगड़ गए हैं.
ओपीडी बंद होने से नाराज़ परिजनों ने लगाया जाम
उधर डॉक्टरों के IGIMS एपीडी बंद कर देने बिहार के दूर दराज़ के जिला से आए मरीज और परिजनों में काफी गुस्सा देखने को मिला. नाराज़ मरीज के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर बवाल किया. नाराज़ लोगों ने बाहर की सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने IGIMS के गेट के ठीक सामने सड़क के दोनों और ब्रैकेटिंग लगाकर आने जाने वाली तमाम गाड़ियों को रोक दिया. घटना की खबर पाकर शास्त्री नगर थाने की पुलिस आनन-फानन में अस्पताल पहुंची और सड़क को खुलवाया.
सोमवार को क्या हुआ था IGIMS में
आपको बता दें, सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में एक बीजेपी नेता के हथियार लहराया की खबर आई. बताया गया कि नेता नाराज़ परिजनों में शामिल था जो अपने मरीज के लिए बेहतर इलाज की मांग कर रहे थे.
बताया गया की आईजीआईएमएस के आईसीयू में आरा जिले से आई एक महिला कुसुम लता सिंह भर्ती थी. महिला को 2 दिन पहले भर्ती कराया गया था तबसे ही उनकी हालत गंभीर थी. महिला के तिमारदार डक्टरों से डायलिसिस किए जाने की मांग कर रहे थे जिसे डॉक्टर ने ये कहकर मना कर दिया था कि जबतक महिला की हालत में सुधार नहीं होता डायलिसिस संभव नहीं है. इसी बात पर मरीज के परिजन भड़क गए और हंगामा करने लगे. आरोप है कि परिजनों पर अस्पताल में तोड़फोड़, धक्का-मुक्की के अलावा पिस्टल लहरा के डक्टरों को धमकाने की कोशिश की. इस मामले में डॉक्टरों ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई है.
डॉक्टरों को आरोप है कि घटना के दौरान परिजनों में शामिल चंद्रभान सिंह जो पिस्टल लहरा रहा था अपने आप को बीजेपी का नेता बता रहा था.