छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शनिवार को रायपुर में शुरू हो गई है. बैठक का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने किया. बैठक में भाजपा की ओर से अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शामिल हुए. तीन दिन तक चलने वाले इस बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. बैठक के बारे में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी ने बताया कि विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ सहित कई सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में शामिल होने वाले सभी संगठन संघ से प्रेरित हैं और सामाजिक जीवन के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से काम करते हैं.
बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत के साथ-साथ सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी, डॉ. मनमोहन वैद्य जी, श्री अरूण कुमार जी, श्री मुकुंदा जी और श्री रामदत्त जी चक्रधर सहित प्रमुख पदाधिकारी इस समन्वय बैठक सम्मिलित हुए हैं.
बैठक का उद्देश्य
आरएसएस की बैठक का उद्देश्य समाज के सामने जो चुनौतियां आती हैं उनका संकलन कर एक दिशा तय करना और राष्ट्रीय भावना से करते हुए प्रगति पथ पर बढ़ना है.
आरएसएस का कहना है कि इस बैठक का उद्देश्य सामाजिक समरसता और प्रगति को लेकर विचार मंथन है. लेकिन जानकारों के मुताबिक रायपुर में हो रही ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ में अगले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछली बार विधानसभा चुनाव में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे रमण सिंह के नेतृत्व और मोदी लहर के बावजूद मिली हार बीजेपी के लिए जोरदार झटका थी. माना जा रहा है कि इस बार उस हार को जीत में कैसा बदला जाए उसकी रणनीति भी तय की जाएगी.