Monday, December 23, 2024

RJD leader murder: रोहतास में RJD नेता और ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, रोड जाम कर परिजनों ने की CBI जांच की मांग

संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: रोहतास (Rohtas) जिले के RJD नेता और ग्रामीण चिकित्सा केशव पाल की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने हत्या कर शव को पहाड़ से खाई में बाइक समेत फेंक दिया. घटना सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब के पास की बताई जा रही है.

Rohtas
Rohtas

खोजबीन के बाद सड़क के किनारे खाई में मिला शव

सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के चिकित्सक केशव पाल बुधवार की रात को अपने क्लीनिक को बंद कर बाइक से अपने गांव गाय घाट जा रहे थे. इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने रोका और हत्या कर बाइक समेत अमरा तालाब पहाड़ से खाई में फेंक दिया. केशव पाल जब देर रात भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद उनका शव सुबह सड़क किनारे खाई में मिला.

ये भी पढ़ें: Sheikhpura: फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाने से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा चिंता की बात नहींं

Rohtas: मृतक के परिजनों ने CBI जांच की मांग की है

खाई से मिले शव को कब्जे में लेते हुए लोगों ने डिहरी-सासाराम पुरानी जीटी रोड पर अमरा तालाब के पास जाम लगा दिया. मृतक केशव पाल के परिजनों की मांग है कि सरकार और पुलिस प्रशासन हत्यारे की गिरफ्तारी करे. वह लोग एसपी के मौके पर आने की मांग पर अड़े हुए हैं. मृतक के परिजनों ने हत्या की सीबीआई जाँच करने की भी मांग की है. मौके पर पहुंची पुलिस- प्रशासन की टीम लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है.

बताते चले की आज (15 फरवरी ) को शाम न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का रोहतास जिले में आगमन है और कल (16 फरवरी) को सुबह इसी रास्ते से राहुल गांधी का रोड़ शो होना है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news