Thursday, February 6, 2025

Rohtas Accident : रोहतास के गुप्ताधाम जा रही पिकअप वैन दुर्गावती डैम में गिरी, चार महिलाओं की मौत

Rohtas Accident  रोहतास में बुधवार की सुबह एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ जिसमें 4 महिलाओं के मौत हो गई. यहां एक पिकअप वैन श्रद्धालुओं के लेकर गुप्ताधाम की तऱफ जा रही रही थी. वहीं गायघाट के पास एक पहाड़ी रास्ता पार करते हुए पिकअप वैन 200 फीट नीचे दुर्गावती डैम में जा गिरी. पिकअप वैन में करीब 20 श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना में चार महिलाओं की जान चली गई है.घायलों को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rohtas Accident कैमूर पहाड़ी के पास दूर्गावती डैम में गिरी वैन 

बताया जा रहा है कि कैमूर के पास पहाड़ी रास्ते में 20 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर जा रही पिकअफ वैन का संतुलन बिग़ड गया और संतुलन खराब हो जाने के कऱण लोगों से भरी वैन दुर्गावती डैम जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में चेनारी थाना की पुलिस एबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची . घायलों को डैम से बाहर निकाला गया, फिर उन्हें प्राथामिक उपचार केंद्र पहुंचाया गया. प्रारंभिक इलाज के बाद कुछ लोगों को सासाराम के जिला अस्पताल में रेफऱ कर दिया गया.  जिन चार महिलाओं की दुर्घटना में मौत हुई है,उनमें बक्सर की रहने वाली 60 साल की परमेश्वरी कंवर और 45 साल की माना देवी 55 साल की चंद्रावती देवी और 45 साल के ततरा देवी शामिल हैं.

ये भी पढ़े:- Muzaffarpur: बोलेरो-ट्रक में टक्कर, 5 की मौत-10 घायल, शादी से लौटते समय हुआ हादसा

 सीएम ने जताई संवेदना,घायलों के समुचित इलाज का आदेश दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिला के गुप्ताधाम में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन के दुर्गावती जलाशय में गिरने से चार महिलाओं की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की . सीएम ने मुजफ्फरपुर रोड एक्सीडेंट मे मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति भी शोक सांत्वना दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है, मैं इस घटना से मर्माहत हूं. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news