दिल्ली : आमतौर पर राजनीतिक बयानबाजियों से दूर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा Robert Vadra इन दिनों जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. राबर्ट वाड्रा Robert Vadra ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि जब कभी बीजेपी मुसीबत में होती है तो मेरा नाम लेती है. लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए मेरा नाम लेती है .
#WATCH | On "Bete ko set karna hai aur Damad ko bhent karna hai" remark of BJP MP Nishikant Dubey and remarks on him by other leaders, Robert Vadra says, "They waste Parliament's time. New Bills should be brought there, issues of the country should be discussed there. I am a part… https://t.co/fsHV3THdFD pic.twitter.com/afosHO3bJi
— ANI (@ANI) August 14, 2023
Robert Vadra संसद का समय बर्बाद करते हैं ये लोग
Robert Vadra ने पिछले दिनों संसद में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये लोग संसद का समय बर्बाद करते हैं. संसद वो जगह है जहां नये बिल लाने चाहिये,देश में जो परेशानियां हैं उनका जिक्र होना चाहिये , देश की प्रगति की बात होनी चाहिये, मैं तो गांधी परिवार का एक सदस्य मात्र हूं . बीजेपी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मेरा नाम लेती है. दरअसल पिछले दिनों मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने सदन के अंदर एक बयान दिया था कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सनातनी परंपरा का पालन कर रही हैं. कांग्रेस सरकार का मकसद सनातनी परंपरा के मुताबिक बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना है . निशिकांत दूबे के इस बयान पर संसद भवन में खूब ठहाके लगे थे.इसके बाद ही रॉबर्ट वाड्रा की ये प्रतिक्रिया सामने आई है.
स्मृति इरानी पर भी बरसे रॉबर्ट वाड्रा
इतना ही नहीं संसद में राहुल के फ्लाइंग किस के मुद्दे पर स्मृति इरानी ने जो हंगामा किया उस पर रॉबर्ट वाड्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्मृति इरानी से भी सवाल पूछे थे. रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति इरानी को याद दिलाते हुए कहा था कि आपसे जुड़े कई ऐसे विवाद हैं जिसका जवाब अब तक नहीं आया है. उन्होंने गोवा वाले होटल के बारे में पूछा कि ये होटल किसका है . इसके साथ ही स्मृति इरानी के एजुकेशनल क्वालीफिकेशन पर भी रॉबर्ट वाड्रा ने सवाल उठाए थे.