पटना, जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों के बीच खटास की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद के घर दही-चूड़ा भोज में पहुंचा भी अफवाहों के बाज़ार को गर्म कर गया. दही चूड़ा खाना जहां प्यार और सौहार्द बढ़ाता वहां चर्चा ये हो रही है कि दोनों नेताओं, लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच दूरी नज़र आई. कहा गया कि नीतीश पीछे के दरवाज़े से रबड़ी देवी के आवास पहुंचे, वो सिर्फ 7 मिनट रुके. मीडिया से बात किए बिना लौट गए. साथ ही दावे ये भी हुए की लालू यादव ने नीतीश कुमार को इस बार पारंपरिक दही का टीका भी नहीं लगाया. मीडिया के ऐसे ही कयासों को हवा देते हुए तेजस्वी यादव के करीबी विधायक भाई बीरेंद्र ने कुछ ऐसी बाते कह दी जिससे आग में घी डालने का काम किया.
मीडिया की सनसनी पैदा करने की कोशिश है बस-अशोक चौधरी
हलांकि जेडीयू कोटे से मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आशोक चौधरी ने दही चूड़ा कार्यक्रम में दिखी लालू-नीतीश की दूरियों की चर्चाओं पर कहा कि सिर्फ सनसनी और मीडिया की खबर बेचने की कोशिश भर बताया.
जेडीयू कोटे से मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आशोक चौधरी ने दही चूड़ा कार्यक्रम में दिखी लालू-नीतीश की दूरियों की चर्चाओं पर कहा कि सिर्फ सनसनी और मीडिया की खबर बेचने की कोशिश भर बताया.#Bihar #biharpolitics #BiharNews #laluyadav #NitishKumar@RJDforIndia@jantadal pic.twitter.com/TVFqPtXQrh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 16, 2024
हम जल्द सीट शेयरिंग चाहते है बस-अशोक चौधरी
वहीं इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराने और पीएम उम्मीदवार नहीं बन पाने से नाराज़ बताए जा रहे नीतीश कुमार पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नाराज़गी की कोई बात नहीं है. हम जल्द सीट शेयरिंग चाहते है बस
वहीं इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराने और पीएम उम्मीदवार नहीं बन पाने से नाराज़ बताए जा रहे नीतीश कुमार पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नाराज़गी की कोई बात नहीं है. हम जल्द सीट शेयरिंग चाहते है बस#Bihar #biharpolitics #BiharNews #laluyadav #NitishKumar@RJDforIndia@jantadal pic.twitter.com/ymGDQGCDtB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 16, 2024
कुछ लोग हैं जो वीरांगना में रहते हैं-अशोक चौधरी
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र के नीतीश कुमार को लालू के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने होने और आरजेडी को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर सिर्फ इतना कहा कि इसका जवाब तो आरजेडी ही दे सकती है. कुछ लोग हैं जो वीरांगना में रहते हैं, भाई बीरेंद्र भी उसी टाइप के लोग हैं.
अशोक चौधरी ने RJD विधायक भाई बीरेंद्र के लालू के आशीर्वाद से नीतीश कुमार केCM बने होने और RJD को बड़ा भाई बताने पर कहा, इसका जवाब तो RJD ही दे सकती है. कुछ लोग हैं जो वीरांगना में रहते हैं,भाई बीरेंद्र भी उसी टाइप के लोग हैं.#biharpolitics #BiharNews #laluyadav #NitishKumar pic.twitter.com/ahMaOBnCFK
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 16, 2024
एक तरफ जहां देश में इंडिया गठबंधन की मुश्किलों को लेकर चर्चा आम है वही बिहार में पेंच सिर्फ कांग्रेस के साथ ही नहीं फंसा है यहाँ आरजेडी और जेडीयू में भी आए दिन नूरा कुश्ती देखने को मिलती रहती है.
ये भी पढ़ें-RJD Vs JDU: लालू की कृपा से सीएम बने हैं नीतीश, आरजेडी विधायक ने…