सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करा के शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भारत लौट रहे है. लालू यादव को अपनी किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर कर भावुक अपील की है. रोहिणी ने लिखा है, “करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी..”
करबद्ध निवेदन है आप सबसे
बस इतनी विनती स्वीकार करें
एक बिटिया के तप को
ना जाने देना व्यर्थ कभी
मेरे पापा की सेहत का
ख्याल रखना आप लोग सभी..🙏🏻 pic.twitter.com/8zCaVHAioR— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2023
पापा को स्वास्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ
इससे पहले 10 फरवरी को भी रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट शेयर कर लालू यादव के भारत लौटने की जानकारी दी थी इस पोस्ट में रोहिणी ने अपने पापा का ध्यान रखने की अपील भी कि थी. रोहिणी ने लिखा था, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वास्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ.. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.”
आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है.
11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.
मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ..
अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा. pic.twitter.com/GcVNV1Emly
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 10, 2023
लालू यादव को चिकित्सकों ने दी है इंफेक्शन से बचने की सलाह
इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को लेकर चिकित्सकों की दी गई सलाह भी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है.
चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है.
पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूँ की भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे.”