Friday, November 22, 2024

Laloo Prasad Yadav: सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी आचार्य ने की पिता का ध्यान रखने की भावुक अपील

सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करा के शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भारत लौट रहे है. लालू यादव को अपनी किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर कर भावुक अपील की है. रोहिणी ने लिखा है, “करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी..”

पापा को स्वास्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ

इससे पहले 10 फरवरी को भी रोहिणी आचार्य ने एक पोस्ट शेयर कर लालू यादव के भारत लौटने की जानकारी दी थी इस पोस्ट में रोहिणी ने अपने पापा का ध्यान रखने की अपील भी कि थी. रोहिणी ने लिखा था, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूँ. पापा को स्वास्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूँ.. अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा.”

लालू यादव को चिकित्सकों ने दी है इंफेक्शन से बचने की सलाह

इसके साथ ही रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को लेकर चिकित्सकों की दी गई सलाह भी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है.
चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है.
पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूँ की भारत पहुँचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news