बिहर में सियासी उठापटक जारी है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पद से इस्तीफा देने और स्वीकार कर लिये जाने के बाद, उनके पिता और आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के पद से इस्तीफा देने की खबर है. खबर आ रही है कि जगदानंद सिंह आज शाम तक अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं .
बाताया जा रहा है कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से खासे नाराज चल रहे हैं.जगदानंद सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शुरु से ही मुखर रहे हैं.महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जगदानंद सिंह कई बार टिप्पणी करते रहे हैं,जिसको लेकर सियासी घमासान भी मचा..इसके बाद आखिर में तेजस्वी यादव ने खुद मोर्चा संभाला.तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह के दिए गए बयानों पर कहा कि हर चाहने वाले की ये इच्छा होती है कि उसका नेता मुख्यमंत्री हो,लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार है और मुख्यमंत्री बनने की मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है.जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह भी लगातार अपने ही सरकार पर हमलावर रहे. कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सवाल पूछने पर मीटिंग को बीच में ही छोड़कर निकल गए थे.जिसके बाद से ही इस्तीफे की बात शुरु हो गई थी.आखिरकार सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा.इससे खफा होकर सुधाकर सिंह के पिता व आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी आज इस्तीफा दे सकते हैं…