RJD leader shot: गुरुवार सुबह मुंगेर में आरजेडी नेता को गोली मारी गई. पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और राज्य महासचिव पंकज यादव को सुबह बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी, पंकज सुबह की सैर के लिए निकले थे. पिता ने की दो हमलावरों की पहचान.
RJD leader shot: सीने में लगी गोली, खतरे से बाहर हैं-पुलिस
यह घटना मुंगेर के सफियासराय हवाई अड्डा मैदान के पास सुबह करीब 5:45 बजे घटी, जब पंकज कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ सुबह की सैर पर निकले थे.
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने बताया, “मुझे सुबह करीब 6 बजे फोन आया कि आरजेडी के राज्य महासचिव पंकज यादव को उस समय गोली मार दी गई जब वह सुबह की सैर पर थे. मुझे बताया गया कि उन्हें सीने में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि वह अब खतरे से बाहर हैं.”
पंकज के पिता ने की दो हमलावरों की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग आए और पहले तो पंकज से बातचीत करने लगे, फिर उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर उस पर तीन गोलियां चलाईं.
पंकज को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. पंकज के पिता ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से दो की पहचान हो गई है. उनमें से एक बुधवार को उनके घर आया था.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे जमालपुर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने एचटी को बताया कि पीड़िता के पिता ने दो संदिग्धों के नाम बताए हैं. उन्होंने कहा, “मिट्ठू यादव कुख्यात अपराधी सावन यादव का रिश्तेदार है, जबकि पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की है.”
ये भी पढ़ें-Mohammad Azharuddin: मुश्किल में अजहरुद्दीन, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया तलब