पटना : बिहार में एक के बाद एक बयानों का दौर चल रहा है जिसने सियासत की हवा गर्म कर रखी है. अभी ठाकुर विवाद पर बीजेपी नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरजेडी सांसद मनोज झा को गला उतार कर हाथ में रखने की बात कही तो अब आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी Abdul Bari Siddiqui के बयान से सियासत तेज हो गई है.
Abdul Bari Siddiqui का विवादित बयान
अब्दुल बारी सिद्दकी Abdul Bari Siddiqui ने मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महिला आरक्षण को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक बार फिर से सियासत का माहौल गर्मा गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी Abdul Bari Siddiqui ने कहा कि ‘सरकार महिला आरक्षण में जल्दी पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दूसरों के लिए कोटा तय कर दे तो ठीक, नहीं तो महिला के नाम पर लिपस्टिक, पाउडर और बॉबकट वाली महिलाएं चली जायेंगी तो आपके घरों की महिलाओं को हक नहीं मिलेगा. आरजेडी नेता जागरुकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सिद्दीकी ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण पिछड़े अति पिछड़े के आधार पर मिलना चाहिये.
#महिला_आरक्षण_बिल पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान! गरमाई देश की सियासत
.
.#NariShaktiVandanAdhiniyam #narishaktivandan #WomenReservationBill2023 #WomensReservationBill #WomenReservation #RJD #AbdulBariSiddiqui @abarisiddiqui @DBhaskarHindi pic.twitter.com/8Mn6af3q4X— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 30, 2023
सोशल मीडिया और टीवी से रहिये दूर – अब्दुल बारी की सलाह
सिद्दीकी ने जागरुकता सम्मेलन के दौरान लोगों से कहा कि लोग लोकसभा चुनाव 2024 तक टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहें क्योंकि अगर टीवी, सोशल मीडिया के चक्कर में रहे तो ना आपकी प्रतिष्ठी बढ़ेगी और न ही राजपाट . सिद्दिकी ने कहा कि इसलिए कसम खा लीजिये की 2024 तक टीवी सोशल मीडिया से दूर रहना है. इनसे दूर रहने से आपका खाना पीना बंद नहीं हो जायेगा. सिद्दीकी ने लोगों से ये भी कहा कि आज हमें अपने पुरखों के अपमान का ख्याल रखना चाहिये, अपने बच्चों के पढ़ाना लिखाना चाहिये, ताकि हम अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ सकें. हमें लोहियाजी के बताये रास्तों पर चलना है.
सिद्दीकी की सफाई, JDU ने किया किनारा, RJD ने किया बचाव
अब्दल बारी सिद्दीकी के भाषण के बाद ही इस बयान ने तूल पकड़ लिया.बीजेपी विधायक जनक सिंह ने अब्दुल बारी को कोर्ट में घसीटने तक की धमकी दे डाली. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिद्दीकी ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था.
#WATCH अपने कथित बयान पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, "… RJD के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आई थी। हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था… हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था। अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है… pic.twitter.com/VR4dVWJjbq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
वहीं सिद्दीकी के बयान पर प्रदेश में सहयोगी जेडीयू ने किनारा कर लिया है. जेडीयू के MLC खालिद अनवर ने कहा कि उनकी पार्टी कभी भी ऐसे बयान का समर्थन नहीं करती है. ये महिलाओं का अधिकार है कि वो अपने बाल कैसे कटवायें, लिपस्टिक लगायें या ना लगायें. ये महिलाओं के सम्मान की बात है.
वहीं आरजेडी ने अपने नेता के बयान पर उनका साथ दिया औऱ सफाई दी कि उन्होंने एक उदाहरण को तौर पर लोगों को बात समझाने के लिए रुपक (Metaphor) का प्रयोग किया, दरअसल ये ग्रामीण पृष्ठभूमि की बात है .
जेडीयू ने अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर कहा कि हमने बिना शर्त महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है. बिहार में महिलाओं के लिए आरक्षण का सबसे अच्छा मॉडल मौजूद है. केंद्र को इसके पक्ष में संशोधन पेश करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’