पटना : RJD Candidate List बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए आज राजद ने 22 उम्मीदवीरों के नाम की सूची जारी की है, जिसमें आधिकारिक तौर से उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि इनमें से कई लोगों को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहले ही पार्टी का सिंबल देकर मैदान में उतार चुके हैं. आज कr लिस्ट में एक नाम खास है. राजद ने अब तक शिवहर सीट के लिए कैडिडेट तय नहीं किया था. शिवहर से जेडीयू ने हाल ही में राजद छोड़कर आई लवली आनंद को उतारा है. इसके जवाब में आज राजद ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता और पूर्व मुखिया रितू जायसवाल को उतारा है .
RJD Candidate List राजद ने जिन 22 उम्मीदवारो के नाम की सूची आज जारी कि है, उनके नाम है…
गया (SC)- कुमार सर्वजीत पासवान
नवादा – श्रवण कुमार कुशवाहा
सारण – डा. रोहिणी आचार्य
जमुई – श्रीमती अर्चना रविदास
बांका – जयप्रकाश यादव
पूर्णिया- बीमा भारती
दरभंगा- ललित यादव
बक्सर – श्री सुधाकर सिंह
सुपौल – चंद्रहास चौपाल
पाटलीपुत्र – डा.मीसा भारती
वैशाली – विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला
औरंगाबाद – अभय कुमार कुशवाहा
हाजीपुर – शिवचंद्र राम
अररिया – शहनवाज आलम
जहानाबाद – डा. सुरेंद्र प्रसाद
मुंगेर – अनीता देवी महतो
उजियारपुर – आलोक कुमार मेहता
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
मधुबनी- मो. अली अशरफ फातमी
बाल्मिकनगर- दीपक यादव
शिवहर – रितू जायसवाल
मधेपुरा – कुमार चंद्रदीप
कौन है रितू जायसवाल
सोशल एक्टिविस्ट रही रितू जायसवाल ने एक मुखिया के रुप में खूब नाम कमाया.एक युवा के रुप में प्रगतिशील सोच के कारण रितू जायसवाल की छवि एक कर्मठ और बेवाक नेता की है. रितू जायसवाल उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने सीतामढ़ी के सिंहवाहिनी पंचायात में बाढ़ के दौरान उन स्थानों पर भी जाकर लोगों की मदद की जहां सरकारी मदद नहीं पहुंच पा रही थी. एक मुखिया के तौर पर किये गये उनके काम को आज भी याद किया जाता है. 2020 में रितू जायसवाल ने मुखिया के पद से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव लड़ा ,लेकिन वहां उनकी हार हुई . अब एक बार फिर से रितू जायसवाल चुनाव के मैदान में उतर रही हैं.
बताया जा रहा है कि राजद के रितू जायसवाल को टिकट देने के पीछ एक और वजह भी है. बीजेपी ने सीतामढ़ी और शिवहर दोनो जगहों पर अगड़ी जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिसे लेकर लोगों के बीच नाराजगी है.इसे देखते हुए राजद ने वैश्य समाज से आने वाली रातू जायसवाल को टिकट देकर फायदा मौके का फायदा उठाने की कोशिश की है. अब शिवहर में रितू जायसवाल का सीधा मुकाबला जेडीयू के उम्मीदवार लवली आनंद से होगा.