भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार संगीत की हर विधा में माहिर हैं, तभी आज उनका धोबी गीत ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ रिलीज होने के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है. यह गाना रिलीज होने के साथ वायरल होना शुरू हो गया है. रितेश पांडे के इस गाने को रिद्धि एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. यह बेहद मजेदार और कर्णप्रिय गाना है. इस गाने में फ़ीमेल वॉयस अंतरा सिंह प्रियंका की है, जिसके साथ मिलकर रितेश पांडेय इस गाने में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
वहीं, गाना ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि यह धोबी गीत बेहद खास और नायाब है. इसकी मेकिंग में बेहद मजा आया और अब जब रिलीज हुए है, तो यह दर्शकों को भी बेहद पसंद आ रहा है. जनता के प्यार और आशीर्वाद की दरकार हमेशा रहती है और वह हमें मिलता भी है. उन्होंने कहा कि ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ फन लविंग गाना है. आपको बता दें कि रितेश पांडे ने एक्टिंग के साथ ही गायकी में भी अपने हुनर का परचम लहराया है. उन्होंने ऑडियंस को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. रितेश पांडे का सबसे फेमस सॉन्ग ‘हैलो कौन’ रहा है. उसके बाद एक से बढ़कर एक गाना लेकर वे समय – समय पर आते हैं. ‘बैठ जा मेरी बोलेरो में’ यह उनका नया गाना है.