भारत में अक्सर चुनाव मैदान में जीत के लिए नेता तरह तरह स्टंट करते नजर आते हैं,लेकिन इस बार ऐसा ही एक नजारा लंदन की सड़कों पर दिखाई दिया.ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक लंदन में गाय माता की पूजा करते दिखाई दिये. वो भी बाकायदा पूरे विधि विधान के साथ.ऋषि सुनक ने पीतल के लोटे में जल भरकर पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच गौ माता का पूजन किया,जल चढ़ाया और सिर झुकाकर जीत के लिए आशीर्वाद लिया. पूजा के समय उनके साथ उनकी पत्नी अक्षिता और कंजर्वेटिव पार्टी के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे.42 साल के भारतीय मूल के ब्रिटीश नागरिक ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस बार ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के पद की रेस में हैं.ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं. करोना काल में सुनक द्वारा किये गये काम और राहत पैकेज ने उन्हें पूरे देश में लोकप्रिय बनाया. इस समय ऋषि सुनक का मुकाबला विदेश मंत्री रही लिज ट्रिस से हैं. ताजा सर्वे के मुताबिक शुरु से बढ़त बनाये रखने वाले ऋषि सुनक हाल ही में लिज ट्रिस से 36 अंको से पीछे चल रहे हैं.
कयास लगाये जा रहे हैं कि ऋषि सुनक हिंदु समुदाय के लोगो को प्रभावित करने के लिए आमलोगों के बीच पूजा पाठ करते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले जन्माष्टमी के मौके पर ऋषि सुनक और उनकी पत्नी इस्कॉन टेंपल में पूजा करते नजर आये थे.
ब्रिटेन में पीएम पद के लिए चल रहे रेस में 8 उम्मीदवारों में अब आखिरी राउंड में केवल दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रिस ही बचे हैं.
ऋषि सुनक पिछले पिछले एक महीने में 16 हजार पार्टी सदस्यों से संपर्क साधने के लिए 100 से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं. हाल ही में सुनक ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि वो चुनाव के आखिरी दिन तक एक एक वोट के लिए लड़ते रहैंगे.
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए फैसला 5 सितंबर को आयेगा, इससे पहले सुनक अपने समर्थकों को जुटाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं, खास कर हिंदु समर्थकों को जुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हो सकता है कि सुनक 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन भी मंदिर मे पूजा करते नजर आये