बिहार:बिहार में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों ने अपनी अचल संपत्तियों का ब्यौरा जारी किया है . इसमें राज्य के शीर्ष अधिकारी से लेकर तमाम IPS अधिकारियो की संपत्तियों का ब्योरा शामिल है. आइये आपको बताते हैं कि Richest Police officer Bihar कौन हैं. डीजीपी आर एस भट्टी से करते है शुरुआत …
डीजीपी आरएसभट्टी
बिहार के वर्तमान डीजीपी आरएस भट्टी के पास चंडीगढ़ में उनकी पुश्तैनी जमीन और एक आवासीय घर है. पुश्तैनी जमीन में उनकी आधी हिस्सेदारी है.जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख है, वहीं 500 वर्ग यार्ड बने बने घर में उनकी आधी हिस्सेदारी है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 86 लाख रुपए की है.इसके अलावा डीजीपी भट्टी ने बताया है कि इस घर को बैंक में गिरवी रखकर बेटे की पढ़ाई के लिए शिक्षा कर्ज लिया है.
निगरानी के डीजी आलोक राज
डीजी आलोक राज ने संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया है कि उनके पास मुजफ्फरनगर के सरैया में 66 डिसिमल,33 डिसमिल एवं 47 डिसिमल पुश्तैनी जमीन है, जिसपर भाई बहनों की भी हिस्सेदारी है. पटना के कंकड़बाग में 3800 वर्गफीट में घर है, जिसकी वर्तमान कीमत 3.5 करोड रुपए है. इस प्रॉपर्टी में भी भाई बहनों की हिस्सेदारी है.उत्तरप्रदेश के नोएडा में 1850 वर्गफीट का फ्लैट है, जिसकी कीमत 89 लाख है, इस पर पत्नी के साथ ज्वाइंट मालिकाना हक है.
IPS शोभा अहोटकर की वार्षिक आय
बहुचर्चित आइपीएस और वर्तमान में अग्निशमन एवं होमगार्ड की DG शोभा अहोटकर की बात करें तो उनके पास पटना के आशियाना नगर में पिता से उपहार में मिला फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत 25 लाख आंकी गई है. महाराष्ट्र के पुणे में 2000 वर्ग फिट में घर है ,जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये है. इस संपत्ति से उन्हेे किराये के रुप में 3.60 लाख रुपए सालाना मिलते हैं.
बिहार पुलिस भवन निर्माण के DG विनय कुमार की बात करें तो उनके पास पटना के अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी में 2000 वर्ग फीट में बना मकान है साथ ही बिहार में 3000 वर्ग यार्ड कृषि भूमि स्वर्गीय पत्नी के नाम पर है .यूपी के नोएडा में फ्लैट है, जिसकी वर्तमान कीमत करीब 44 लाख है.
ADG जीतेंद्र कुमार के पास है पत्नी के साथ ज्वाइंट प्रॉपर्टी
सीआईडी के ADG जितेंद्र कुमार के पास उत्तराखंड के हरिद्वार में करीब 17 लाख कीमत का 240 वर्ग मीटर भूखंड पत्नी के साथ संयुक्त रूप से खरीदा गया है. यूपी के नोएडा में 1 करोड़ कीमत का फ्लैट है, जिस पर पत्नी के साथ ज्वाइंट में मलिकाना हक है.पुलिस मुख्यालय के ADG जितेंद्र सिंह गंगवार के पास लखनऊ में पिता से मिली 240 वर्ग मीटर पुश्तैनी जमीन है .हरियाणा के फरीदाबाद में पत्नी के साथ संयुक्त रूप से लिया गया 1575 वर्ग मीटर का निर्माणाधीन फ्लैट है. पंजाब के लुधियाना में रिश्तेदारों से कर्ज लेकर 400 वर्ग यार्ड जमीन भी खरीदी है.
EOW ADG नैय्यर हुसनैन खान के पास है पत्नी के नाम पर डुप्लेक्स
आर्थिक अपराध इकाई के ADG ने नैय्यर हुसनैन खान की लखनऊ में पत्नी के नाम पर 315 वर्ग मीटर में डुप्लेक्स हैं.इसका निर्माण कर्ज लेकर किया गया है. पटना सिटी में 855 वर्गफीट व्यावसायिक जमीन जो पिता से उपहार में मिली है. यूपी के नोएडा में पत्नी के नाम पर फ्लैट है, जो होम लोन लेकर खरीदी गई है.
ये भी पढ़े :- Gyanvapi परिसर में व्यासजी के तहखाने में 30 साल के बाद हुई मंगला आरती, आरती के लिए इकट्ठे हुए भक्त
ADG कुंदन कृष्णन
ADG कुंदन कृष्णन ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके मुताबिक उनके पास बिहार के नालंदा में 7 एकड़, 5 एकड़ और आधा एकड़ पुश्तैनी जमीन है. पटना के लंगरटोली में दो कट्ठे में आवासीय पुश्तैनी मकान, राजेंद्रनगर में 3 करोड रुपए का छह कट्ठे में बना मकान और हरियाणा के गुरुग्राम में पत्नी में नाम पर संयुक्त रूप से लिया गया फ्लैट है. इस फ्लैट की कीमत 1 करोड़ 17 लाख रुपए है. नालंदा के दरियापुर में 3.8 करोड़ एकड़ में अपने नाम पर ली गई कृषि भूमि भी है.